Let’s travel together.

काला जठेड़ी और लेडी डॉन की शादी से पहले पुलिस का एक्शन, गैंगस्टर के 5 गुर्गे अरेस्ट

0 51

स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर संदीप डबास की टीम को सूचना मिली थी कि संदीप उर्फ काला जठेड़ी की शादी के पहले उसी के इशारे पर हरियाणा के रोहतक में बड़ी खूनी गैंगवार होने वाली है. इस गैंगवार के तार हरियाणा की जेल और दिल्ली तिहाड़ जेल से जुड़े हुए हैं. जिसके बाद दिल्ली के द्वारका इलाके से पुलिस ने पांच शूटर्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए पांच शूटर्स में से दो अपराधी गैंगस्टर काला जठेड़ी के पुराने वफादार हैं. पुलिस ने इनके पास से असलहा भी बरामद किया है.

पकड़े गए मुख्य आरोपी राहुल बाबा औऱ प्रवीण दादा, अनिल छिप्पी और काला जठेड़ी ग्रुप के साथ मिलकर हरियाणा में शराब के ठेके को ऑपरेट करते हैं. जिसके चलते उनका झगड़ा उनके विरोधी गैंग हिमाशु भाऊ-नीरज बवानिया गैंग के करीबी अजय से हो गया था. अजय गैंगस्टर अमन का दोस्त है और अमन हिमांशु भाऊ नीरज का खास है. राहुल के दफ्तर पर विरोधी गैंग ने हाल में जमकर फायरिंग करवाई थी. राहुल पर अमन ने जेल के अंदर ही जानलेवा हमला करवाया था.

बड़ी गैंगवार को देने वाले थे अंजाम

और जैसे ही राहुल जेल से बाहर आया उसने काला जठेड़ी से सपंर्क किया औऱ अमन को मारने का प्लान बनाया जिसमें इन पांच शूटर्स की मदद ली गई. प्लानिंग अंजाम तक पहुंचने से पहले ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस गैंगवार के लिए जठेड़ी गैंग में दो युवा लड़के भी हायर किए थे. इन दो लड़कों का नाम मोहन और सचिन है जो अपना जुर्म का खाता इस गैंगवार से खोलने जा रहे थे.

शादी पर न मंडराए विरोधियों का साया

स्पेशल सेल पूछताछ कर ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कही विरोधी गैंग का साया जठेड़ी की शादी पर न मंडराए. इसलिए ये पांचों गैंगस्टर द्वारका इलाके में शरण लिए हुए थे. जहां से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर जठेड़ी और लेडी डॉन की शादी होने जा रही है. पुलिस को ये भी शक है कि कहीं ये पांचों बराती बनकर जठेड़ी की शादी के जश्न में शामिल होने की फिराक में तो नही थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811