– गैरतगंज तहसील के गढ़ी जंगल में हुआ हादसा
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
गैरतगंज तहसील के गढ़ी कस्बे के पास स्थित भोपाल सागर सड़क मार्ग पर जंगल के इलाके में एक यात्री बस और ट्रक की क्रासिंग के दौरान भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में दर्जन भर यात्री घायल हो गए जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का तो हाथ ही कट गया है। वाहनों की अंधी रफ्तार के कारण यह हादसा घटित हुआ है।
भोपाल सागर मुख्य सड़क मार्ग पर गढ़ी घाटी के जंगल में रविवार की शाम लगभग 6 बजे भोपाल की ओर जा रही यात्री बस क्रमांक एमपी 15 पीए 0486 और सागर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक जीजे 37 टी 5548 में आमने सामने क्रासिंग के दौरान अंधी रफ्तार के कारण टक्कर हो गई। टक्कर में बस जंगल में पेड़ों के पास पलट गई। जिसमें दर्जन भर यात्री घायल हो गए। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से ग़ैरतगंज सिविल अस्पताल लाया गया। जहां चार लोगों दीपेश बंसल 30 वर्ष निवासी बूढ़ाखेड़ा बंडा सागर, लक्ष्मी आदिवासी 25 वर्ष निवासी सागर, सुखनंदन गौर 40 वर्ष सागर, राहुल गौर 25 वर्ष खामखेड़ा को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इनमें दो लोगों दीपेश बंसल एवं लक्ष्मी आदिवासी की हालत गंभीर बनी हुई है। एक गंभीर घायल दीपेश का इस हादसे में हाथ कट गया है। हादसे के दौरान बस में लगभग 30 लोग सवार थे। अन्य घायलों में गीताबाई गढ़ी, फैसल राहतगढ़, शाहबाज राहतगढ़ सहित अनेक लोग शामिल हैं। बीएमओ डा. अर्नेस्ट लाल ने बताया कि सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। हादसे के समय मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी रामप्रसाद परते एवं अन्य पुलिस टीम ने घायलों व घटना में शामिल बस व ट्रक को गैरतगंज भिजवाया। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ने ट्रक के साथ भागने की कोशिश की जिसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम पल्लवी वैध अस्पताल घायलों हालचाल जानने पहुंची।
अंधी रफ्तार के कारण हुआ हादसा
यह हादसा वाहनों की अंधी रफ्तार के कारण घटित हुआ है। इन दिनों सड़क मार्ग पर यात्री बसें, ट्रक, डंफर, लोडिंग वाहन अंधी रफ्तार से दौड़ रहे हैं। वहीं जिम्मेदार परिवहन एवं पुलिस विभाग इन पर नियंत्रण के लिए कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। जिसके कारण लोगों को जान माल का खतरा बना हुआ है।