Let’s travel together.

अरब देशों के अधिकारियों ने आईआईएम इंदौर में सीखा प्रबंधन का पाठ

0 26

 इंदौर। आईआईएम इंदौर द्वारा यूएई और गल्फ कार्पोरेशन काउंसिल (जीसीसी ) राष्ट्रों के कार्यकारी अधिकारियों के लिए सामान्य प्रबंधन कोर्स का गुरुवार को समापन हुआ। आइआइएम परिसर में आयोजित समाराे में जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम फार एग्जीक्यूटिव्स (जीएमपीई) बैच 12 (जीसीसी) और बैच 13 के 73 प्रतिभागियों को निदेशक हिमांश राय ने प्रमाण पत्र दिए।

इस अवसर पर प्रोग्राम कोआर्डिनेटर मनीष पोपली, अनिसुमा ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के निदेशक मनोहर पंजाबी और अनिसुमा प्रशिक्षण संस्थान के संस्थापक निदेशक डॉ. महेश चोटरानी भी उपस्थित रहे। बैच 12 में 27 पुरुष प्रतिभागी और एक महिला प्रतिभागी शामिल थीं। ये अधिकारी सऊदी अरब, कतर, कुवैत, ओमान और बहरीन से थे। बैच 13 में संयुक्त अरब अमीरात से 34 पुरुष प्रतिभागी और 11 महिला प्रतिभागी शामिल हुईं।

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आइआइएम डायरेक्टर प्रो. राय ने प्रतिभागियों को तीन मूल सिद्धांत ‘धैर्य, आत्मनिरीक्षण व समभाव में गहराई से उतरने के लिए प्रोत्साहित किया आकर कहा कि आपके जीवन में अनुशासन हो यह सुनिश्चित करें। जीवन की असंख्य चुनौतियों से निपटने के लिए साहस, अनुकूलनशीलता और धैर्य अपरिहार्य गुण हैं।

उन्होंने सभी प्रतिभागियों को दृढ़ संकल्प के साथ विपरीत परिस्थितियों का सामना करने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि वर्क-लाइफ बैलेंस कठिन हो सकता है, लेकिन सचेतनता हमें वर्तमान क्षण को पूर्णता से जीने में मदद करती है। उन्होंने सभी से कहा, कि हम सभी को विनम्रता विकसित करने, जीवन के लिए कृतज्ञता व्यक्त करने और सभी के प्रति करुणा का भाव रखना चाहिए। हर दिन एक उद्देश्य के साथ अपने अगले अध्याय को शुरू करे।

संयुक्त अरब अमीरात व जीसीसी देशों में आइआइएम के 800 एलुमनाई

आइआइएम इंदौर द्वारा पिछले कुछ वर्षों में, संयुक्त अरब अमीरात और जीसीसी देशों में इस तरह के कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। यही वजह है कि इन देशों में आइआइएम इंदौर के एलुमनाई की संख्या 800 से अधिक हो चुकी है। आइआइएम ने यूएई और जीसीसी देशों में सीनियर लीडर के लिए एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम से लेकर दुबई में अधिकारियों के लिए जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम सहित कई और पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। इसके अलावा संस्थान ने डिजिटल दुनिया में रणनीतिक वित्तीय प्रबंधन कार्यक्रम और रणनीतिक विपणन प्रबंधन कार्यक्रम भी शुरू किए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कहानी नल जल योजना की:: सुबह से लेकर शाम तक पानी भरने में ही समय गुजर जाता है अन्य काम होते हैं प्रभावित     |     तीन महीने बाद फिर दिखा कुलहड़िया नर खेड़ा के जंगल में दो शावको के साथ तेंदुआ     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत निनोद में शिविर का आयोजन      |     भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811