Let’s travel together.

अमेरिकी संकेत से कच्चे तेल की कीमत में बड़ी गिरावट, क्या पेट्रोल हुआ सस्ता?

0 39

अमेरिकी सेंट्रल बैंक की ओर साफ कर दिया है कि पॉलिसी रेट में अभी कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है. आम लोगों को ब्याज दरों में कटौती के लिए अभी और वेट करना पड़ सकता है. जिसकी वजह से डॉलर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली और कच्चे तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिली. खाड़ी देशों के तेल के अलावा अमेरिकी तेल की कीमत में भी गिरावट देखने को मिली है. खबर है कि अमेरिकी ऑयल इंवेंट्रीज में भी इजाफा देखने को मिला है. जिसका भी ऑयल की कीमत में असर देखने को मिला है. वैसे मिडिल ईस्ट टेंशन अभी खत्म नहीं हुआ है. लेकिन फेड और इंवेंट्रीज जैसे दो ट्रिगर आने के बाद कच्चे तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिली है.

वहीं दूसरी ओर भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई असर देखने को नहीं मिला है. करीब दो साल के बाद भी फ्यूल के दाम फ्रीज है. आखिरी बार ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से अप्रैल और डीजल के दाम में बदलाव किया था. वहीं मई 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल के दाम में टैक्स कम राहत देने की कोशिश की थी. उसके बाद से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. तब से कच्चे तेल की कीमत में कच्चे तेल के दाम में 40 से 50 फीसदी के बीच गिरावट देखने को मिल चुकी है.

मौजूदा वित्त वर्ष के शुरुआती 9 महीनों में ऑयल कंपनियों का मुनाफा 69 हजार करोड़ रुपए पहुंच चुका है. जिसके मौजूदा वित्त वर्ष में 90 हजार करोड़ रुपए के पार करने के आसार हैं. उसके बाद भी फ्यूल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में कच्चे तेल की कीमत कितनी हो गई है. साथ ही आम लोगों को पेट्रोल और डीजल के दाम कितने चुकाने होंगे.

कच्चे तेल की कीमत

शुक्रवार को इंटरनेशनल मार्केट बंद होने तक कच्चे तेल की कीमत में ढाई फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. खाड़ी देशों का कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 2.45 फीसदी यानी 2 डॉलर प्रति प्रति बैरल से ज्यादा की गिरावट के साथ 81.62 डॉलर प्रति बैरल पर था. वैसे 12 कारोबारी दिनों से ब्रेंट क्रूड ऑयल 80 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर अमेरिकी कच्चे तेल की कीमत में भी गिरावट देखने को मिली है. अमेरिकी इंवेट्रीज में इजाफा होने की वजह से डब्ल्यूटीआई की कीमत में 2.70 फीसदी यानी 2.12 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट देखने को मिली है. जिसके बाद दाम 76.49 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं. जानकारों की मानें तो कच्चे तेल की कीमत में और गिरावट देखने को मिल सकती है.

कब से फ्रीज हैं फ्यूल के दाम

वहीं दूसरी ओर भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. देश के महानगरों में आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में 21 मई 2022 के दिन बदलाव देखने को मिला था. उस वक्त देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में टैक्स को कम किया था. उसके बाद कुछ प्रदेशों ने वैट को कम या बढ़ाकर कीमतों को प्रभावित करने का प्रयास किया था. दिलचस्प बात ये है कि जब से देश में इंटरनेशनल मार्केट के हिसाब से पेट्रोल और डीजल की कीमत में रोज बदलाव होने की शुरुआत हुई है, तब से यह पहला मौका है जब पेट्रोलियम कंपनियों ने रिकॉर्ड टाइमलाइन के दौरान कोई बदलाव नहीं किया है.

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत

  1. नई दिल्ली: पेट्रोल रेट: 96.72 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.62 रुपए प्रति लीटर
  2. कोलकाता: पेट्रोल रेट: 106.03 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 92.76 रुपए प्रति लीटर
  3. मुंबई: पेट्रोल रेट: 106.31 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 94.27 रुपए प्रति लीटर
  4. चेन्नई: पेट्रोल रेट: 102.63 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 94.24 रुपए प्रति लीटर
  5. बेंगलुरु: पेट्रोल रेट: 101.94 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 87.89 रुपए प्रति लीटर
  6. चंडीगढ़: पेट्रोल रेट: 96.20 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 84.26 रुपए प्रति लीटर
  7. गुरुग्राम: पेट्रोल रेट: 97.18 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 90.05 रुपए प्रति लीटर
  8. लखनऊ: पेट्रोल रेट: 96.57 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.76 रुपए प्रति लीटर
  9. नोएडा: पेट्रोल रेट: 96.79 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.96 रुपए प्रति लीटर
Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     सत्ताधारी दल के विधायक ने स्टाम्प ड्यूटी बढ़ोतरी पर चिंता जताई, कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा- तत्काल सुधार हो     |     शिवपुरी मे होगा सामूहिक निःशुल्क उपनयन (जनेऊ) संस्कार     |     ढकना चपना में दो बाइक अंधा मोड होने के कारण आपस मे टकराई,दोनो बाइक सवार 4 लोग घायल     |     सहरिया क्रांति का फाग उत्सव: ढोलक की थाप पर झूमकर नाचे आदिवासी, जमकर उड़ा रंग-गुलाल     |     उल्लेखनीय उपलब्धियों के बाबजूद भी शासकीय भेल कालेज को फिर मिला B++ ग्रेड     |     बोरी बंधान जल संरक्षण में मील का पत्थर साबित हो रहा हे- अरविन्द अहीरवार रेंज आफीसर     |     जिले भर में भाई बहन के बीच अटूट प्रेम का प्रतीक भाई दूज का त्यौहार उत्साह के साथ मनाया गया     |     मऊगंज की अराजक हिंसा से उठते सवाल – सख्त कार्यवाही की जरुरत     |     सर्किल जेल में मना भाई दूज पर्व, दूर-दूर से बंदी भाइयों को टीका लगाने पहुंची बहनें     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल अहमदाबाद में “मेगा ब्राह्मण बिजनेस समिट-4” में हुए शामिल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811