यशवंत सराठे बरेली रायसेन
बरेली के ग्राम खेरी गांव में अज्ञात महिला का शव खेत के पास नाले मे पड़े होने की सूचना खेत मालिक ने बरेली थाने में सूचना दी बरेली पुलिस ने तत्काल मौक़े पर जाकर देखा तो छत-विक्षत अवस्था में महिला की लाश पड़ी हुई थी जिसकी शिनाख्त कर पाना मुश्किल था थानाप्रभारी विजय कुमार त्रिपाठी ने वताया कि शव15, 20 दिन पहले का है मात्र कंकाल अवस्था शेष होने के कारण पहचाना नहीं जा सकता,शव गल चुका है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है पी एम रिपोर्ट आने के वाद ही कुछ हद तक जाया जा सकता है फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।