Let’s travel together.
nagar parisad bareli

नर्मदा प्राकट्य पर्व- दीपों की रोशनी में झिलमिलाई नर्मदा, खिल खिलाई नर्मदा

0 60

भगवान् शंकरजी की तपस्या का फल माँ नर्मदा: पूज्य ब्रम्हचारी जी महाराज

मांगरोल तट पर पूज्य ब्रम्हचारी जी के सानिध्य में नर्मदाजी का दुग्धाभिषेक-पूजन और दीप दान हुआ

यशवंत सराठे बरेली रायसेन
माँ भगवती करूणा सागर नर्मदाजी के प्राकट्य पर्व पर शुक्रवार देर शाम तक नर्मदा मैया के पावन तटों पर अद्भुत नजारा रहा। शिवोद्भवा मां नर्मदा का प्राकट्य पर्व बरेली क्षेत्र के मां नर्मदा के मांगरोल तट (मंग्लेश्वर तीर्थ) पर महामण्डलेश्वर,परम तपस्वी विख्यात संत पूज्य ब्रम्हचारी जी महाराज के सानिध्य में रायसेन जिले के साथ अनेंक जिलों के भक्तों ने पूरे वैदिक विधान से मां नर्मदा जी के प्राकट्य पर्व पर दुग्धाभिषेक और वैदिक अनुष्ठान एवं पूजन कर रंग बिरंगी चुनरी अर्पण कर, जगत् जननी से जगत् के कल्याण की प्रार्थना कर मनाया। इससे पहले सुबह से लेकर शाम तक मंग्लेश्वर तीर्थ पर धार्मिक अनुष्ठान पूज्य ब्रम्हचारी जी महाराज के पावन सानिध्य में विद्वान पंडितों द्वारा किए।

दिव्यातिदिव्य पारदेश्वर महादेव भगवान् शिव जी का महारूद्राभिषेक के दौरान अद्भुत और अनुपम तथा आलौकिक वातावरण रहा। आश्रम में सुबह 11 बजे से देर रात तक भण्डारा जारी रहा। धार्मिक अनुष्ठान के दौरान पूर्व विधायक देवेन्द्र सिंह पटेल भी मौजूद रहे।
ग्वालियर से इन धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल विद्वान पंडित ब्रम्ह दत्त शर्मा, व्यवस्था में सहयोगी समाजसेवी पंडित नरसीप्रसाद शर्मा एवं पंडित कमल किशोर शर्मा ने बताया कि पूज्य ब्रम्हचारी जी महाराज के सानिध्य में विद्वान पंडितों के मार्गदर्शन में माँ नर्मदा के प्राकट्य पर्व पर दशकों से प्रतिवर्ष इसी तरह यहाँ दिव्य धार्मिक अनुष्ठान होतें हैं। श्रीरेवा मंदिर भवन विश्राम शाला ट्रस्ट, क्षेत्रीय भक्तगण एवं पूज्य ब्रम्हचारी जी शिष्य मंडल, मध्यप्रदेश ने सभी का अनुष्ठान में सहभागी बनने के लिए आभार व्यक्त किया है।


मैया नर्मदा की अविरल धारा की रक्षा सभी का कर्तव्य :पूज्य ब्रम्हचारी जी

महामण्डलेश्वर,परम तपस्वी पूज्य संतश्री ब्रम्हचारी जी महाराज ने नर्मदा प्राकट्य पर्व के पूर्व मां नर्मदा के प्राकट्य से लेकर अनेक कथाओं का वर्णन अपनी दिव्य वाणी से करते हुए कथा के दौरान कहा कि शास्त्र कहते हैं कि माँ नर्मदा के दर्शन मात्र से जीव के अनंत कोटि पापों का नाश हो जाता है। पूज्य महाराज श्री ने कहा कि मोक्षदायिनी , कल कल प्रवाहित मां नर्मदा जो हमें सहजता से सुलभ है, उसके लिए भगवान् शंकर जी को तपस्या करना पड़ी है। भगवान् शंकर की तपस्या का फल है माँ नर्मदा। उन्होंने कहा कि भगवान् शंकर की तपस्या के फलस्वरूप जो मोक्षदायिनी माँ नर्मदा हमें सहजता से सुलभ है उनकी शुद्धता और अविरल धारा को अविरल बनाए रखना सभी का दायित्व है।

महामण्डलेश्वर पूज्य ब्रम्हचारी जी ने दिया पत्रकारों को आशीर्वाद- सम्मान, पत्रकारों ने कहा -जीवन का सबसे बड़ा सम्मान मिला, अब सम्मानों की पूर्णता

श्री रेवा मंदिर भवन विश्राम शाला ट्रस्ट, मांगरोल धाम द्वारा सदैव क्षेत्रीय पत्रकारों सहित सम्पूर्ण रायसेन जिले के सभी पत्रकारों द्वारा सनातन धर्म और संस्कृति के प्रचार-प्रसार में समाचारों के माध्यम से उल्लेखनीय योगदान के लिए पूज्य महाराज श्री ब्रम्हचारी जी महाराज ने धार्मिक अनुष्ठान में मौजूद पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते कहा कि इस पुनीत भावना के साथ इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों के लिए साधुवाद के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि परम सत्ता से कामना करते हैं कि आपको चारों पुरूषार्थो से कृतार्थ करें।
सभी पत्रकारों ने इस अवसर पर महामण्डलेश्वर पूज्य ब्रम्हचारी जी महाराज के आशीर्वाद के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन यह जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है और सम्मानों की पूर्णता भी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811