निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में फाइलेरिया की दवाई खाने से कई छात्राएं बीमार हो गई हैं। सभी छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। यहां पर सभी छात्राओं का इलाज चल रहा है। यह पूरा मामला कुलुआ गांव के शासकीय छात्रावास स्कूल का है। सभी बच्चियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है की फाइलेरिया की दवा खाने से ही बच्चियों की तबीयत खराब हुई है।
इस मामले पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर आर सी मलारया का कहना है की तीन बच्चियों की तबीयत खराब हुई थी उनको उल्टियां हो रही थीं। इसके बाद धीरे-धीरे 18 बच्चियों में यह शिकायत पाई गई। सभी को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। सभी बच्चियों की हालत अब ठीक है और सभी बच्चियां स्वस्थ हैं।