Let’s travel together.

पाकिस्तान में वोटों की गिनती के बीच बवाल, फायरिंग में कई लोग घायल

0 24

पाकिस्तान के मिरानशाह में रिटर्निंग ऑफिसर ऑफिस के बाहर सुरक्षा बलों द्वारा कथित तौर पर की गई गोलीबारी के बाद NA-40 सीट से उम्मीदवार और नेशनल डेमोक्रेटिक मूवमेंट (NDM) प्रमुख मोहसिन डावर गोली लगने के बाद घायल हो गए हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं के मुताबिक डावर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के तौर पर वोटों में हो रही कथित धांधली को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर के ऑफिस जाना चाह रहे थे. सूत्रों के मुताबिक इस बीच उनपर पुलिस और सुरक्षा बलों ने गोली चला दी. बता दें कि रिटर्निंग ऑफिसर ऑफिस मीरानशाह छावनी के अंदर स्थित है.

क्या है पूरा मामला?

डावर NDM की और से NA-40 सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वोटों को गिनती को लेकर उन्होंने धांधली के आरोप लगाए थे. जिसको लेकर वे रिटर्निंग ऑफिसर ऑफिस में जा रहा रहे थे. पार्टी सू्त्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने पहले डावर को ऑफिस में दाखिल होने से रोका, फिर बहस के बाद स्थिति बिगड़ गई और तैनात सुरक्षा अधिकारियों ने कथित तौर पर गोलीबारी कर दी जिसमें डावर और उनके कई समर्थक घायल हुए हैं.

मिरानशाह RO ऑफिस के बाहर की घटना से कुछ घंटे पहले ही डावर ने दावा किया था कि पीके-104 के विधानसभा क्षेत्र के नतीजों में इकबाल वज़ीर (PML-N उम्मीदवार) के पक्ष में धांधली की गई है.

हमले की जांच की मांग

नेशनल डेमोक्रेटिक मूवमेंट (NDM) पार्टी की प्रवक्ता बुशरा गोहर ने ट्वीट कर कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गैरकानूनी हमले की तत्काल जांच कराने के DC और GOC से संपर्क करने की कोशिश कर रही हूं. इसके साथ-साथ डावर और उनके साथ गंभीर रूप से घायल लोगों को पेशावर शिफ्ट करने का इंतेजाम करने की कोशिश कर रहे है.

NDM पार्टी समर्थकों की ओर से आने वाली खबरों के मुताबिक इस घटना में 11 लोगों को गोली लगने की खबर है और एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) की बैठक संपन्न     |     धान काटने के बाद अगली बोवनी के लिए किसान कर रहे अपने खेतों में पलेवा     |     पलक समाज कल्याण एवं प्रशिक्षण समिति दीवानगंज द्वारा कलेक्टर और एसपी को दिया आवेदन     |      बरजोरपुर गांव के ईट भट्टों पर पैसों को लेकर मारपीट हो गई, एक महिला घायल      |     खबर का असर ::खबर का हुआ असर ठेकेदार द्वारा 3 दिन से रोड ही किया कार्य शुरु     |     उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा की अध्यक्षता में हुई वाणिज्यिक कर विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक     |     आबकारी अमले ने  ग्राम सतकुंडा, सेहतगंज,बिलखो एवं जाखा में दबिस देकर की कच्ची शराब एवं महुआ लाहन बरामद     |     साँची की रामलीला ::भगवान गणेश की स्थापना पूजा अर्चना के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ     |     लायंस क्लब सचिव के जन्मदिवस के द्वितीय दिवस के अवसर पर मानव सेवा न्यास में हंगर एक्टिविटीज आयोजित     |     प्रेग्नेंट पत्नी से मिलने के लिए मांगी छुट्टी, नहीं मिली तो कमांडो ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811