भोपाल। हरदा पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट में घायल दस साल के आशीष राजपूत ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पीएम के बाद उसके स्वजनों को शव सौंपे जाने की कार्रवाई की जा रही है। एम्स के पीआरओ केडी शुक्ला ने बताया कि बच्चे को गंभीर स्थिति में ही मंगलवार शाम को भर्ती किया गया था। उसको सर और पेट पर गंभीर चोटें आई हुई थी। मंगलवार देर रात को उसका आक्सीजन सेचुरेशन कम होने के कारण उसे वेंटिलेटर की जरुरत पड़ने लगी थी। शुक्रवार को सुबह से बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई थी। दोपहर को उसने दम तोड़ दिया।