देश में 2023 में साइबर ठगी के कुल 11.3 लाख केस दर्ज हुए। इनमें अलग-अलग राज्यों के लोगों से कुल 7,489 करोड़ रुपये ठगे गए। संख्या के लिहाज से ठगी के सबसे ज्यादा दो लाख केस यूपी में दर्ज हुए हैं, लेकिन जब इन आंकड़ों को आबादी के अनुपात में देखते हैं तो तस्वीर पूरी तरह बदल जाती है। 2023 में दिल्ली में हर 10 लाख लोगों में से 352 के साथ साइबर ठगी हुई है। दिल्ली के बाद सबसे खराब स्थिति हरियाणा और तेलंगाना की है। यह खुलासा लोकसभा में पेश एक रिपोर्ट में हुआ है।
इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की इस रिपोर्ट के मुताबिक, 4.7 लाख शिकायतकर्ताओं के 1,200 करोड़ रुपये वापस दिलाए गए हैं। ये लोग वे हैं, जिन्होंने ठगी के कुछ समय बाद ही रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। इनके अलावा कर्नाटक (107), उप्र (98), तमिलनाडु (83), हिमाचल (77), केरल-छत्तीसगढ़ (71) और पंजाब (70) में साइबर वित्तीय धोखाधड़ी हुई है। हरियाणा के नूंह में पिछले दिनों राज्य की विशेष टीम ने छापेमारी कर बड़ी संख्या में साइबर ठगों को पकड़ा था। उनसे लैपटॉप आदि भी बरामद हुए थे।