सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
नगर की उपमंडी में सोमवार को उपमंडी अध्यक्ष बल्लभ अग्रवाल द्वारा विधिवत तोलकांटे एवं ट्रालियों की पूजा करके गेंहू खरीदी का शुभारंभ किया गया है। इस मौके पर उपमंडी अध्यक्ष वल्लभ अग्रवाल, मंडी प्रभारी सुरेन्द्र मोहन तिवारी, उपमंडी सहायक विनोद बघेल, व्यापारी पवन तोमर, नवीन अग्रवाल, भानू प्रताप, नितेश साहू, सुरेश साहू, पराग अग्रवाल, हरनाम सिंह, देवेंद्र साहू, निश्चल अग्रवाल, देवेंद्र बघेल, मदन तोमर व निक्की अग्रवाल आदि मौजूद रहे। कृषि उपमंडी सलामतपुर में सोमवार को पहले दिन ही लगभग 12 ट्रालियों के माध्यम से सात सौ क्विंटन गेंहू व्यापारियों द्वारा खरीदी गई। 2052 रुपए के शुभ महूर्त में किसान का गेंहू खरीदा गया।
नगर सलामतपुर की कृषि उपमंडी में विदिशा, बैरसिया, कचनारिया, सांची, सलामतपुर, रातातलाई, खोहा, दीवानगंज, सोजना, मेढ़की, बेसर, शाहपुर, बेरखेड़ी चौराहा, मुडियाखेड़ा, गाडरखेड़ी, तिजालपुर सहित अन्य गांव के किसान अपना गेंहू बेचने आए थे। कृषि उपमंडी में मज़दीकी गॉव से अपनी गेंहू की उपज बेचने आए किसान जगमोहन सिंह दांगी ने बताया कि इस वर्ष गेंहू का उत्पादन अच्छा हो रहा है। प्रति एकड़ पंद्रह से लेकर बीस क्विंटल गेंहू का उत्पादन मिल रहा है। लेकिन सलामतपुर उपमंडी में मेरे गेंहू की अच्छी कीमत 2052 रुपए क्विंटल के हिसाब से मिल गई है। जबकि अन्य मंडी में उन्नीस सो रुपए से लेकर दो हज़ार रुपए क्विंटल ही मिल पा रहे थे।सलामतपुर उपमंडी के प्रभारी सुरेन्द्र मोहन तिवारी ने बताया कि सोमवार को गेंहू खरीदी का शुभारंभ किया गया है। पहले दिन ही 12 ट्रालियों के माध्यम से लगभग सात सौ क्विंटल गेंहू की आवक हुई है। जिसे व्यापारियों द्वारा अठ्ठारह सो रुपए से लेकर दो हज़ार बावन रुपए तक खरीदा गया। उपमंडी में तीन जिलों व दो दर्जन गांव के किसान अपनी गेंहू की उपज बेचने आए थे।