ज्ञानवापी मस्जिद के व्यास जी तहखाने में आरती और पूजन को लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने टाइम टेबल जारी कर दिया है. व्यास तहखाने में प्रतिदिन पांच आरती होगी, जिसकी शुरुआत भोर में साढ़े तीन बजे मंगला आरती से होगी. इसके बाद भोग आरती दोपहर 12 बजे होगी. शाम चार बजे अपरान्ह आरती, शाम सात बजे सायंकालीन आरती और रात 10 बजे शयन आरती होगी. आज भी मंगला आरती और भोग आरती अभी तक संपन्न हो चुकी है.
काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में भी विश्वनाथ मंदिर का ही आरती का शेड्यूल लागू किया है. यानि जिस समय काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती होगी, ठीक उसी समय व्यास तहखाने में भी आरती कराई जाएगी.