ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। हाईकोर्ट के पहले और दूसरे गेट के बैरियल को तोड़कर पोर्च में एक स्विफ्ट कार घुस गई। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। कार में युवती और युवक सवार थे। इस घटना के बाद आनन -फानन में पुलिस बल तुरंत पहुंचा। पुलिस ने कार चालक और युवती को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है।