Let’s travel together.

जंगली जानवर को बचाने में अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी में में गिरी,दो घायल

0 229

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन

भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे 18 बालमपुर घाटी के पास विदिशा से मंडीदीप जा रही आल्टो कार सामने आये जंगली जानवर को बचाने में अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जाकर कार पलट गई। कार में सवार दो लोग घायल हो गए।

सुखी सेवनिया थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार चालक अनुसार राजेश रघुवंशी एवं घनश्याम पटेल दोनों निवासी मंडीदीप जिला रायसेन विदिशा से मंडीदीप जा रहे थे भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे 18 पर पहुंचने पर बालमपुर घाटी के पास अचानक जंगली जानवर सामने आ गया जिसे बचाने में कार अनियंत्रित होकर रोड से नीचे 50 फीट गहरी खाई में जाकर पलट गई कार में सवार दोनों युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और बालमपुर निवासी विशाल, अशोक और मुकेश सिसोदिया द्वारा घायलों का अस्पताल भेजा गया।
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है दिनों दिन दुर्घटनाओं में इजाफा होता जा रहा है। बालमपुर घाटी से लेकर त्रिमूर्ति सलामतपुर चौराहे तक डेढ़ महीने के अंदर 20 दुर्घटनाएं हो चुकी है। जिसमें से 30 लोग घायल हो गए। तो वही दो लोगों की मौत हो गई। इसके बावजूद भी एमपीआरडीसी द्वारा भोपाल विदिशा हाईवे को चौड़ीकरण नहीं किया जा रहा है।

भोपाल से लेकर सलामतपुर चौराहे तक 40 किलोमीटर का रोड टू लाइन है। रोड पर जगह-जगह पेजवर्ग भरे हैं तो कई जगह गड्ढे हैं। कई जगह रोड खराब है अन्य गड्ढे को बचाने को बचाने के चक्कर में दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है। दूसरी ओर रोड पर दिन भर में हजारों की तादात में वहान निकलते हैं। भोपाल से सागर बीना, कुरवाई ,विदिशा ,गंजबासौदा, चंदेरी ,अशोक नगर वाले वहान इसी रोड से होकर गुजरते हैं जिससे ट्रैफिक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर 15 दिन से लगातार हर एक दिन छोड़कर दुर्घटनाएं हो रही है।
बालमपुर घाटी से लेकर त्रिमूर्ति चौराहे तक हुई दुर्घटनाएं
1. 21 दिसंबर को 407 वहान ने बालमपुर चौराहे पर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी जिससे मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया था। जिसका भोपाल में इलाज चल रहा है।
2. 25 दिसंबर की सुबह दीवानगंज पर कोहरे के कारण किराने से भरा ट्रक पलट गया तो उसी दिन रात को अज्ञात ट्रक ने कार को टक्कर मार दी जिसमें चार लोग घायल हो गए थे।


3. 26 दिसंबर को भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर बने रेलवे ओवरब्रिज पर भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्राली को बस ने टक्कर मार दी जिससे ट्राली पलट गई थी।
4. 28 दिसंबर को बालमपुर घाटी के ऊपर धान से भरा ट्रक पुलिया से टकरा कर पलट गया। ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को मामूली सी चोट आई ट्रक में भरी हुई धान की बोरियां पुलिया के नीचे बिखर गई।
5. 29 दिसंबर को बेरखेड़ी चौराहे पर मिनी ट्रक और कार में भिंड़त हो गई जिसमें कार में बैठे चार लोगों को चोटे आई। कार भी सामने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
6. 30 दिसंबर को हाईवे पर दो कार आपस में टकराई दोनों कारों के ड्राइवर में समझौता हो गया किसी को कोई चोट नहीं आई।
7. 2 जनवरी को कार और मोटरसाइकिल की भिंड़त में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। दोनों में से किसी ने भी दीवानगंज चौकी पर किसी के विरुद्ध कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया।
8. 2 जनवरी कोअज्ञात वहान ने रात में कूल्हाड़िया के बिजली घर के सामने और डोलाघाट हनुमान मंदिर के सामने दो गाय को टक्कर मारी जिसमें दोनों गए की मौत हो गई।

9. 4 जनवरी को भोपाल से विदिशा जा रहा सवारी ऑटो लंबाखेड़ा मोड पर अनियंत्रित होकर पलटा जिसमें तीन लोग घायल हो गए तीनों का विदिशा मेडिकल में इलाज चल रहा हैं।
10. 9 जनवरी को बालमपुर घाटी पर खाई में एक ट्राला अनियंत्रित होकर 10फिट खाई में पलट गया जिसमें ड्राइवर क्लीनर घायल हुए
11. 11 जनवरी को सेमरा छोला रोड पर कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी जिसमें एक युवक घायल हुआ था दो दिन इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गई।

12. 13 जनवरी को नायरा पेट्रोल पंप के सामने 407 गाड़ी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी जिसमें युवक घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है।
13. 25 जनवरी को बालमपुर घाटी के नीचे पाइपों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा जिसमे ट्रक ड्राइवर क्लीनर घायल हुए।
14. 26 जनवरी को सलामतपुर रेलवे ओवरब्रिज पर मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मारी जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दो घायल हुए।
15. जंगली जानवर को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में गिरी दो घायल

16-रविवार् सोमवार की दरम्यानी रात ट्रक ने कार को मारी टककर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

इंदिरा जयन्ति सृजन बर्ष समारोह एवं कृषक जागरूकता पर केन्द्रित आयोजन     |     साँची की रामलीला::अहिल्या उद्धार तथा जनकपुर भ्रमण की लीला     |     केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रचार प्रसार के लिए विद्यालयों में कराई जा रही विभिन्न प्रतियोगिताएं     |     नागरिकों की शिकायतों के निराकरण तथा योजनाओं का लाभ देने ‘‘प्रशासन पहुंचा गांव की ओर‘‘     |     विंध्य ही नहीं,देश के लिए ये सेमिनार रहेगा लाभकारी-डॉ अविनाश तिवारी     |     रायसेन की रामलीला :: सीता स्वयंवर प्रसंग की आकर्षक प्रस्तुति देखने जुटी दर्शकों की भीड़     |     सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं का विस्तार करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विकास कार्यों के लिये लिया गया ऋण, प्रदेश की जनता के विकास के लिये किया गया निवेश है: : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     तीसरी क्लास से लेकर आठवीं क्लास तक की हो रही है परीक्षाएं     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर हुए गहरे गहरे गड्ढे, 12 महीना में 100 दुर्घटनाएं 130 घायल 30 की मौत     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811