देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन
नगर वासियों को बेसब्री से आज का इंतजार हो रहा था भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर पूरी तरह भगवा मय हो गया था पूरे नगर को भगवा ध्वज एवं भगवा झंडियों से पाट दिया गया था जैसे ही रामलला विराजमान हुए वैसे ही भारी आतिशबाजी हुई मनी दीपावली ।
जानकारी के अनुसार नगर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था तथा नगर के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा तथा चौबीस घंटे रामायण पाठ एवं हनुमान चालीसा पाठ किया जाता रहा । इस अवसर पर इस विश्व विख्यात पर्यटक स्थल को भी भगवा मय बना दिया तथा नगर के प्रत्येक घर भगवा ध्वज से पाट दिये गये एवं ऐसा राम उत्सव मनाया गया कि नगर के चाकचौराहो सड़कों पर
झंडियों से पाट दिया गया नगर पूरी तरह भगवा मय हो गया जैसे ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई कि नगर में दीपावली का उत्सव का नजारा दिखाई दिया इसके पूर्व नगर के घरों सहित सरकारी दफ्तरों की खूब साफ-सफाई की गई थी तथा मंदिरों के आसपास भी साफ-सफाई बनाई गई भक्तों ने चौबीस घंटे नगर के सभी मंदिरों में रामायण एवं हनुमान चालीसा पाठ किए इस उत्सव मनाने के लिए नगर दुल्हन की तरह सज गया नगर में चारों ओर से जयकारे एवं बैंड़ बाजों की गूंज सुनाई देती रही । पूरा नगर भारी आतिशबाजी से गूंज उठा नगर का वातावरण पूरी तरह धर्म मय हो गया इस अवसर पर नगर भर में विशेष उत्सव मनाने का नजारा देखने को मिला । नगर वासियों की जुबां से से जयश्री राम हनुमान के जयकारों की गूंज सुनाई देती रही। तथा बड़ी संख्या में रामभक्तो ने नगर भ्रमण कर रामधुन से नगर को राममय कर दिया ।