सुंदरकांड व भजन मंडलियों की बुकिंग फुल, दोगुना रुपये देने पर भी कार्यक्रम को राजी नहीं, फूलों के भी दाम बढ़े
उज्जैन। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा का महोत्सव धर्मनगरी उज्जैन में भी भव्य रूप से मनाया जाएगा। शहर में सैकड़ों स्थानों पर भजन संध्या, अखंड रामायण व सुंदरकांड का पाठ होगा। इसके लिए सुंदरकांड व भजन मंडलियों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। आलम यह है कि दो गुना भेंट राशि देने के बाद भी मंडल संचालक प्रोग्राम लेने को तैयार नहीं है। यही स्थित लाइट व टेंट व्यवसाय की है। डेकोरेशन के लिए लाइटिंग नहीं मिल पा रही है। फूलों के दाम भी दो गुना हो गए हैं।
बाबा वीर हनुमान भक्त मंडल के पं.जस्सू गुरु महाराज ने बताया शहर में श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी डेढ़ माह पहले शुरू हो गई थी। आयोजकों ने सुंदरकांड, अखंड रामायण, राम धुन व भजन संध्या के लिए मंडलों को पहले से बुक कर लिया है। वर्तमान में शहर और आसपास के गांवों में दो गुना भेंट राशि देने के बावजूद रामायण व सुंदरकांड मंडल नहीं मिल रहे हैं। कई लोग कार्यक्रम के लिए संपर्क कर रहे हैं, लेकिन पूर्व बुकिंग के चलते लोगों को मना करना पड़ रहा है।
यही स्थित लाइट व टेंट व्यवसाय की है। शहर के मठ,मंदिर तथा आश्रमों में होने वाले प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजनों के लिए टेंट व लाइट डेकोरेशन की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। लाइट डेकोरेटर्स के पास आर्डर की भरमार है। इसके लिए वें अतिरिक्त लाइट व मैन पावर का इंतजाम कर रहे हैं। इन्होंने भी नए आर्डर लेना बंद कर दिए हैं। डेकारेटर प्रयांश जोहरी ने बताया श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले इस व्यवसाय में कभी भी इतनी बंपर बुकिंग देखने को नहीं मिली। अभी भी कई लोग डेकोरेशन के लिए संपर्क कर रहे हैं, लेकिन अतिव्यस्तता व संसाधनों की कमी के कारण मना करना पड़ रहा है।
श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रमों में फूलों का भी जमकर उपयोग होगा। अकेले महाकाल मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली नियमित पांचों आरती में भगवान महाकाल पर पांच-पांच क्विंटल फूल बरसाए जाएंगे। मंदिर प्रशासन के अनुसार इस दिन मंदिर में भगवान के पुष्प आराधन व साज सज्जा में करीब 50 क्विंटल फूल लगेंगे। यही स्थित शहर के अन्य मंदिरों की है। फूलों की भारी मांग को देखते हुए पुष्प विक्रेता आसपास के शहरों से फूल मंगवा रहे हैं। फूलों के दाम भी दो गुना हो गए हैं।
नगरवासियों में अपने घर,प्रतिष्ठान तथा वाहनों पर भगवान श्रीराम के चित्र से शोभायमान केसरिया ध्वज लगाने की होड़ लगी हुई है। शहर में फ्रीगंज, गोपाल मंदिर, छत्री चौक की दुकानों पर श्रद्धालु नए ध्वज खरीद रहे हैं। एकाएक ध्वज की मांग व बिक्री बढ़ने से व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं।