उज्जैन। उज्जैन के जीवाजी गंज थाना क्षेत्र में रहने वाली 11वीं कक्षा की एक छात्रा डेढ़ माह पूर्व इंटरनेट मीडिया पर एक युवक से दोस्ती होने के बाद ओडिशा चली गई थी। वहीं परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने छात्रा को तलाशा और उसे ओडिशा से सकुशल उज्जैन ले आई।
पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मामला
टीआइ राकेश भारती ने बताया कि जीवाजी गंज थाना क्षेत्र निवासी 11वीं कक्षा की छात्रा कोचिंग जाने का कहकर करीब डेढ़ माह पूर्व घर से चली गई थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। जिसके बाद जीवाजीगंज पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर तकनीकी सहायता व पूछताछ के आधार पर छात्रा की तलाश शुरू की थी।
पुलिस को जांच में पता चला कि छात्रा ओडिशा के बालासोर में रहने वाले व्यक्ति से संपर्क में थी। वह उसका युवक से इंटरनेट मीडिया के माध्यम से परिचय हुआ था। इसके बाद लगातार छात्रा युवक से मैसेज और काल पर बात करती थी। जानकारी के आधार पर पुलिस ने छात्रा को तलाश किया और सकुशल उज्जैन लाकर स्वजन को सौंप दिया।