रायपुर। साय कैबिनेट की बैठक अब खत्म हो गई है। इस बैठक में साय कैबिनेट कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई है। लेकिन इस बैठक में सिर्फ दो ही निर्णय लिए गए हैं। इसकी जानकारी डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में शिक्षित बेरोजगारों के लिए और राजनीतिक आंदोलन के प्रकरण वापस लेने को लेकर फैसला लिया गया।
बता दें कि साय कैबिनेट ने इस बैठक मेंं शिक्षित बेरोजगारों के लिए छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 साल की छूट का लाभ दिया जाएगा। वहीं दूसरा फैसला कैबिनेट की सब कमेटी बनाने का लिया गया। राजनीतिक आंदोलन के प्रकरण वापस लेने कमेटी बनाया। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री विजय शर्मा इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे।