FILE PHOTO
रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मंडीदीप नगर पालिका के वार्ड नंबर 25 में स्थित पावन धाम जो की एक प्रसिद्ध और धार्मिक स्थल है यहां पर कुछ सामाजिक तत्व द्वारा लोगों को एकत्र कर नशे का सेवन कराया जाता है। जिसके कारण इस पवित्र और पावन स्थल की महिमा कहीं न कही कम हो रही है। इस पवित्र स्थल पर गांजा पीने वालों की भारी भीड़ लगती दिखाई नजर आती है। देर पर एक अधिकार जमाने का भी प्रयास लगातार जारी है विशेष वर्ग के लोग गांजे का सेवन करते हैं और लोगों को करवाते भी हैं जिसके कारण यह जगह इन्हें सबसे सुरक्षित दिखाई नजर आती है पर अब जब पुलिस अनुविभागीय अधिकारी औबेदुल्लागंज और राजस्व अनुविभागीय अधिकारी गोहरगंज को शिकायती आवेदन दिया है शिकायती आवेदन की जांच के बाद ही उचित कार्रवाई होगी
इनका कहना है-
शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ है कि कुछ लोगों द्वारा गांजे का सेवन धार्मिक स्थल पर किया जा रहा है जांच कर उचित इस प्रकार का कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
चंद्रशेखर श्रीवास्तव एसडीएम गोहरगंज
यह बहुत ही पवित्र और पवन धार्मिक स्थल है। जिसकी महिमा का बखान नहीं किया जा सकता है। यदि इस पावन स्थल पर इस प्रकार का कार्य किया जा रहा है। तो यह अनैतिक है। ऐसे लोगों पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए जिससे इस पवित्र स्थल की महिमा बरकरार रहे।
सुरेश कुमार अग्रवाल समाजसेवी मंडीदीप