Let’s travel together.

चेंबर में काई,टूटे टाइल्स, बाउंड्रीवॉल विहीन वाटर फिल्टर प्लांट के क्लेरीफ्लेक्यूलेटर के पास खड़ी रहती है कचरा गाड़ी:जिम्मेदार बेखबर

0 179

 

रिपोर्ट धीरज जॉनसन, दमोह

दमोह पानी का शुद्धिकरण कर शहर के विभिन्न वार्ड में पेयजल पहुंचाने वाला जल शोधन संयंत्र स्वयं सफाई का इंतजार करता प्रतीत हो रहा है जहां काई,टूटे टाइल्स और पानी के भंडार के निकट कचरा वाहन खड़े हुए दिखाई देते है। हालांकि यहां प्रति दो घंटे में 20 किलो फिटकरी की डोजिंग, रॉ वाटर में की जा रही है।

शहर की लगभग 17 पानी की टंकी में एक करोड़ साठ लाख लीटर पानी प्रतिदिन पहुंचाने वाले इस प्लांट में अनियमितता दिखाई देती है जिसमें नगरपालिका को इसमें अब सुधार और ध्यान देने की आवश्यकता परिलक्षित होती है।

चेंबर में दिखाई दे रही काई

यहां फिल्टर बैड जिसमें पानी को रेत के माध्यम से छाना जाता है उसके छह चेंबर के अंदर काई जमा हो चुकी है और क्लेरीफ्लेक्यूलेटर के चैनल में भी काई की परत जम चुकी है जिन्हें साफ नहीं किया गया।

परिसर में खड़े रहते है कचरा वाहन

आश्चर्य तो यह कि इस प्लांट के परिसर में ही नगरपालिका के दर्जनों कचरा वाहन खड़े रहते है जिससे पानी के प्रदूषित और इसमें धूल प्रवेश करने की संभावना बनी रहती है। चूंकि यह एक सुरक्षित क्षेत्र भी होना चाहिए पर यहां मजबूत बाउंड्री वॉल भी दिखाई नही देती। यहां तक कि वॉल्व गैलरी में लगभग छह टाइल्स टूटे या उखड़े हुए है जिससे ऑपरेट करते समय या साधारणतया सफाई भी ठीक से नहीं हो पाती और वॉल्व का कवर भी नहीं लगा है, परंतु जिम्मेदार बेखबर है। इस संबंध में यहां उपस्थित प्लांट का मेंटेनेंस कार्य देख रहे एसके कंसट्रकशन के फईम से जानकारी प्राप्त की गई तो उनका कहना था कि बैड की सफाई और टाइल्स लगा दिए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन जिले में शनिवार रात को दो सड़क हादसों में चार की मौत     |     बिजली केबल खराब होने के कारण बार-बार बिजली गुल,बोल्टेज की परेशानी     |     पीएम श्री विधालय में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया     |     वाजपेयी जी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा     |     सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |     सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811