Let’s travel together.

धार्मिक स्थल पर गांजा पीने वालो पर कार्यवाही को लेकर एसडीएम और एसडीओपी को दिया शिकायत आवेदन

0 94

 

रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन

भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले श्री संकट मोचन सिद्ध जाखला धाम हनुमान मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ और बाबा के प्रति आस्था देखी जा सकती है पर कुछ सामाजिक तत्व और गांजे के आदि नशेड़ी और गंजेड़ी इस पवित्र और धार्मिक स्थल को अपवित्र करने का प्रयास लगातार कर रहे हैं जिसके कारण मंदिर पहुंचने वाले भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ता है आपको बता दें कि गांजा पीने वालों की मंदिर पर धमा चौकड़ी दिखाई नजर आती है झुंड में बैठकर गांजा पिया जाता है और पिलवाया जाता है इसमें मंदिर पर आने वाले ज्यादातर ऐसे लोग होते हैं जो सिर्फ मंदिर पर गांजा पीने आते हैं उन्हें मंदिर से कोई लेना-देना नहीं होता जिसके कारण लगातार इनकी तादाद बढ़ती दिखाई नजर आ रही है रात में भी गांजा पीने वालों की मौज होती है इसी को लेकर आज गोहरगंज अनुविभागी अधिकारी और औबेदुल्लागंज पुलिस अनु विभाग की अधिकारी को एक शिकायती आवेदन सोपा गया है। 10 दिनों हुई बैठक में मंदिर धूम्रपान वंचित करने को लेकर सहमति बनी थी जिसमें लगभग 50 से 60 लोग बैठक में उपस्थित थे सभी के द्वारा धूम्रपान निषेध को लेकर अपनी सहमति दी थी इसके बाद भी 10 दिन गुजर जाने के बाद भी गांजे का सेवन नहीं रुका है और लगातार गांजा पीने वालों की फौज मंदिर पर दिखाई नजर आती है इसी को लेकर आज शिकायती आवेदन देकर मंदिर पर गांजा पीने वालों पर उचित कार्रवाई ले करने को लेकर शिकायती आवेदन दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कहानी नल जल योजना की:: सुबह से लेकर शाम तक पानी भरने में ही समय गुजर जाता है अन्य काम होते हैं प्रभावित     |     तीन महीने बाद फिर दिखा कुलहड़िया नर खेड़ा के जंगल में दो शावको के साथ तेंदुआ     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत निनोद में शिविर का आयोजन      |     भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811