Let’s travel together.
nagar parisad bareli

राज्यमंत्री नरेंन्द्र शिवाजी पटेल ने पूजा अर्चना कर किया पदभार ग्रहण, उदयपुरा विधानसभा की पंचायतों को बड़ी सौगात देने की तैयारी

0 338

108 पंचायतों में बनेंगे सामुदायिक /मंगल भवन , मुख्यमंत्री डॉ यादव से  पत्र लिखकर किया निबेदन

यशवंत सराठे बरेली रायसेन

प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री और उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने गुरुवार को वल्लभ भवन मंत्रालय में विधिवत पूजा अर्चना कर भगवान श्री गणेश को नमन कर पदभार ग्रहण किया इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया राज्यमंत्री श्री पटेल ने ईश्वर से प्रार्थना कि मेरी सद् बुद्धि बनाए रखना , जनसेवा हेतु शक्ति देते रहना।

कुर्सी को प्रणाम करते हुए प्रार्थना कि विक्रमादित्य की आत्मा, छत्रपति शिवाजी महाराज का शौर्य, महाराणा प्रताप का त्याग और श्री नरेंद्र मोदी जी का भाव बनाए रखना। विभागीय अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव की परिकल्पना के अनुरूप जी जान से काम करने कि समझाइश दी | कहा भाजपा की सरकार 24 घंटे जनता की सेवा और विकास के लिए काम कर रही है इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी हमें प्रदेश में गांव-गांव तक स्वस्थ सेवाएं सुनिश्चित करना है यह हमारा पहला और संकल्प होना चाहिए ।

उदयपुरा विधानसभा को मिली सौगात —

राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहला काम अपने विधानसभा क्षेत्र को सौगात देने का किया उन्होंने क्षेत्र की 108 ग्राम पंचायतों के लिए समुदायिक मंगल भवन की मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव से अनुशंसा की लगभग सामुदायिक मंगल भवन में 16.2 करोड़ का खर्च आएगा जो एक आकार में विधानसभा की पंचायत में निर्मित होंगी और उदयपुरा विधानसभा में पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं का जनता को लाभ मिलेगा ।

बनेगा सर्वश्रेष्ठ विधानसभा क्षैत्र इधर

भाजपा जिला सह-मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी ने बताया कि राज्य मंत्री पटेल चुनाव परिणाम के तत्काल बात से ही रात दिन विधानसभा क्षेत्र को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए रात दिन काम कर रहे हैं उन्होंने संबंधित अधिकारियों से और कार्यकर्ताओं से इस संबंध में योजना बनाकर काम करने को कहा है पटेल ने कहा है जनता ने हम पर भरोसा जताया है और विकास और सुविधाओं के मामले में हम जनता को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते हुए नहीं देख सकते सरकारी अमले और कार्यकर्ताओं को लगातार जनता के बीच रहकर समस्याएं हल करने के साथ ही विकास संबंधी योजनाएं उन तक पहुंचना चाहिए शासन स्तर से क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी |

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811