मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
दीवानगंज के पास स्थित ग्राम सेमरा में एक युवक ने अपने घर पर साड़ी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
दीवानगंज के पास स्थित ग्राम सेमरा में मंगलवार तड़के अज्ञात कारणों से अशोक अहिरवार पिता कैलाश अहिरवार उम्र 35 वर्ष ने अपने घर की मियार से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। जैसे ही घरवालों को पता चला तो उसके पिताजी कैलाश अहिरवार ने दूसरे कमरे में से जाकर अंदर के गेट खोले तब तक अशोक अहिरवार की मौत हो गई थी तुरंत दीवानगंज चौकी पर इसकी सूचना दी। घटनास्थल पर दीवानगंज चौकी प्रभारी बीरबल सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचे। अशोक के पिताजी ने बताया है कि अशोक भोपाल के पीपूल्स हॉस्पिटल में काम करता था हम सभी लोग साथ रहते हैं। अशोक सुबह उठकर नित क्रिया करने के बाद फिर से सो गया था। न जाने किस कारण से मेरे पुत्र ने फांसी लगा ली, उसकी पत्नी और तीन बच्चे हैं जिनमें से दो पुत्र और एक पुत्री है। पुलिस ने शव को फांसी से उतर कर पंचनामा बनाया इसके बाद दीवानगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएम के उपरांत शव को परिजन के सपोर्ट कर दिया गया है। पुलिस ने मामला पंजीकृत कर जांच में लिया है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861