-शिवपुरी स्टैंड पर खड़ी रहीं बसें
– हड़ताल के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी में हिट एंड रन कानून के विरोध में मंगलवार को दूसरे दिन भी ड्रायवरों की हड़ताल रही। इस दौरान शिवपुरी बस स्टैंड पर हालात यह रहे कि यहां से एक भी बस नहीं चली। करीब 100 बसें यहां पर हड़ताल पर हंै क्योंकि ड्राइवरों ने बसें चलाने से इनकार कर दिया है। यह ड्रायवर हिट एंड रन का विरोध कर रहे हैं। ड्राइवर को कहना है कि जब तक उनकी बातें सरकार नहीं मानती तब तक यह विरोध प्रदर्शन व हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान बसों के अलावा टैक्सी ड्राइवरों ने भी हड़ताल की हुई है। टैक्सी ड्राइवर का कहना है कि इस कानून ने उन्हें हिला कर रख दिया है क्योंकि यह कानून काला कानून है और इस कानून को बनाने वालों ने उनकी बात नहीं सुनी है। शिवपुरी में बस और टैक्सी ड्राइवर की हड़ताल के चलते यात्रीगण परेशान होते रहे। शिवपुरी बस स्टैंड पर हालात यह रहे कि लोग विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए जब बस स्टैंड पर पहुंचे तो यहां पर हड़ताल के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।
बसें नहीं चलीं तो यात्री हुए परेशान-
यात्रियों का कहना था कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि यहां पर हड़ताल चल रही है। इस दौरान कई यात्री परेशान होते रहे क्योंकि इस समय शीत लहर का प्रकोप है और ठंड ज्यादा होने के चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एक छात्र ने बताया कि उसे गांव जाना था लेकिन बस ना मिल पाने के कारण में वह गांव नहीं जा पा रहा। अब वह बस न मिल पाने के कारण अब दोबारा लौटकर अपने कमरे पर जा रहा है। वहीं दूसरी ओर एक इटावा जाने के लिए निकले यात्री का कहना था कि उन्हें कोर्ट की तारीख करने के लिए इटावा उत्तर प्रदेश जाना है लेकिन बसें न चलने से उन्हें परेशानी हो रही है
ड्रायवरों का प्रदर्शन जारी-
शिवपुरी में तीन दिन से ड्रायवरों का प्रदर्शन जारी है। इस बीच दो दिन पहले ट्रक चालक यूनियन द्वारा ककरवाया गांव के पास फोरलेन और टोल प्लाजा के पास चक्का जाम किया था। इसके बाद बस ऑपरेटर ने अपना विरोध प्रदर्शन किया। अब एक भी बस ना तो शिवपुरी से गुना ग्वालियर की ओर रवाना हो सकी और ना ही किसी अन्य जगह से शिवपुरी बस आई। जिसके चलते यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को खास बात यह रही की पोहरी बस स्टैंड और मेडिकल कॉलेज के पास बस चालकों ने हंगामा मचाया और वाहनों को रोका भी, कुछ ऑटो की हवा भी निकाली। इस दौरान यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक नहीं जाने दिया। ड्राइवरों ने चेतावनी दी है कि उनकी बातें नहीं मानी गई तो वह आने वाले दिनों और वह पूरे यातायात व्यवस्था को ही बिगाड़ देंगे।