साफ सफाई से लेकर हर व्यवस्था के विषय में जानकारी ली, बुजुर्ग महिला को गले से लगाकर सुनी समस्या
रायसेन। कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देश पर शहर के बस स्टैंड पर स्थित रेन बसेरा का एसडीएम मुकेश सिंह निरीक्षण करने पहुंचे उन्होंने यहां साफ सफाई से लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का जायज लिया। सबसे पहले उन्होंने एंट्री रजिस्टर खोल कर रैन बसेरा में आने वाले लोगों की संख्या देखी और मौजूद कर्मचारियों से जानकारी ली उन्होंने कहा कि रैन बसेरा में लोगों को किस तरह एंट्री दी जाती है ।इस पर कर्मचारियों ने कहा कि लोगों के आधार कार्ड या कोई आईडेंटिटी देखकर ही उन्हें रेन बसेरा में रुकने की इजाजत दी जाती है। उसके बाद उन्होंने अंदर रुक एक युवक से चर्चा की तो पता चला वह पॉलिटेक्निक कॉलेज में परीक्षा देने आया है। और उसकी परीक्षा 3 दिन चलेगी जिसके चलते वह रेन बसेरा में रुका है। एसडीएम मुकेश सिंह ने उसे छात्रा से रैन बसेरा की व्यवस्था के विषय में जानकारी ली साफ सफाई के विषय में भी पूछा छात्र ने संतोष जनक जवाब दिया।
रैन बसेरा में रुकी बुजुर्ग महिला को लगाया गले सुनी समस्या
निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा के महिला रूम में पहुंचे एसडीएम मुकेश सिंह ने वहां मौजूद एक बुजुर्ग महिला से उसके यह रोकने के विषय में जानकारी ली तो महिला द्वारा बताया गया कि उनके घर वाले उस को रखने को तैयार नहीं है। बुजुर्ग महिला ने रोते हुए एसडीएम से वापस उसके घर पहुंचने की गुहार लगाई तो एसडीएम मुकेश सिंह ने बुजुर्ग महिला गले से लगाकर उसे अपने घर पहुंचने का आश्वासन दिया। एसडीएम ने बुजुर्ग महिला से पूछा की आपने कुछ खाया है। कि नहीं फिर एसडीएम ने महिला के लिए फल लाकर दिए।