रायसेन।रायसेन जिले में शीतलहर अथवा सामान्य से कम तापमान को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा आदेश जारी कर जिले के प्रथम पाली में संचालित समस्त शासकीय और आशासकीय (सीबीएसई/आईसीएसई सहित) शालाओं का समय प्रातः 09 बजे से नियत किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।