सी एल गौर
रायसेन। आगामी 15 दिसंबर से आयोजित होने वाले ऐतिहासिक श्री रामलीला महोत्सव के आयोजन को लेकर श्री रामलीला मेला आयोजन समिति के सदस्यों एवं धर्म प्रेमियों की बैठक सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित की गई । बैठक में मौजूद सभी सदस्यों से विचार विमर्श किया गया एवं अध्यक्ष चयन के लिए विचार रखने को कहा गया।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में जो नाम सामने आए बृजेश चतुर्वेदी, प्रमोद शुक्ला, राजेश पंथी, मनोज अग्रवाल इसके पश्चात विचार विमर्श उपरांत अंत में जाकर बृजेश चतुर्वेदी के नाम पर ही आम सहमति बनी और उन्हें रामलीला मेला आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति के साथ कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया गया । इस अवसर पर आयोजित की गई बैठक में भूपेंद्र सिंह वर्मा, गिरधारी लाल रैकवार, पंडित राजेंद्र शुक्ला, प्रमोद शुक्ला, मनोज अग्रवाल, लीला सोनी, राजेंद्र सिंह राठौर, कैलाश पहलवान,चंद्र कृष्ण रघुवंशी, पति राम प्रजापति, अनिल चौरसिया, शंकर लाल चक्रवर्ती, कन्हैया लाल सूरमा, अशोक सोनी, दौलत सेन, राजेश पंथी, , लखन चक्रवर्ती, वीरेंद्र ठाकुर, कैलाश ठाकुर, संदीप दुबे, बृज बिहारी मिश्रा, जगत महाराज, सुरेश साहू, मनोज चौरसिया, राधेश्याम चौरसिया, नरेंद्र पंड्या सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।