Let’s travel together.

अच्छी सड़क का पैसा बसूल रहे तो सड़क पर मवेशी क्यों 

0 218

क्यों सामाजिक संस्था टीम पहल को दुघर्टना रोकने के लिए आगे आना पड़ा,कलेक्टर के आदेश हवा में उड़े
विनोद साहू बाड़ी रायसेन

भोपाल जबलपुर हाईवे उन्नयन होकर फोरलेन में तब्दील हो गया महज दो पहिया वाहनों को छोड़कर हर वाहन से अधिकतम टोल टैक्स बसूला जाता उसके बावजूद भी सड़क पर चलने वाले वाहनों को सुकून नहीं । यह हाईवे बैसे भी घटिया निर्माण के चलते इसकी गूँज संसद तक में सासंद उदयप्रताप राव उठा चुके हैं लेकिन कोई लाभ नहीं हुआँ जगह जगह सड़क की दरारें जहाँ दो पहिया वाहन चालकों को घायल कर रही हैं बहीं सड़क पर बैठे मवेशी वाहन चालकों को मुसीबत में डाल रही हैं।

एक दर्जन से अधिक गायों की सड़क दुर्घटना में कम्प्यूटर बाबा के हठ से प्रशासन ने किए खोखले वायदे
15 सितंबर 2022 को कम्प्यूटर बाबा ने रात्रि में सफर करते समय सुल्तानपुर थाने की सीमा में एक दर्जन से अधिक गायों की सड़क दुर्घटना में मौत पर बबाल मचाते हुए बहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए नतीजतन रायसेन एसपी कलेक्टर ने उन्हें आश्वासन दिया और धरने से उठाया मुख्यालय पहुँचकर उन्होंने अपने कार्यालय से जिले की सभी नगरीय निकाय व ग्राम पंचायतों को आदेश जारी किए की जिस जगह गाय की सड़क दुघर्टना में मृत्यु होगी उस नगर पालिका नगर पंचायत ग्राम पंचायत के ऊपर कार्यवाही की जायेगी।
लेकिन समस्या आज भी जस की तस है ।

टीम पहल की शानदार मुहिम
रायसेन जिले में ही नहीं टीम पहल आज हर उस व्यक्ति के दिल में जगह बना चुकी जिन्हें इस क्षेत्र में मदद की जरूरत पड़ी । कोरोनाकाल में आने जाने बालों के भोजन गंतव्य तक छोड़ना और आर्थिक मदद करने से टीम पहल दूर दूर तक लोगों के दिल में बस चुकी । ऐसा कोई काम नहीं जिसे टीम पहल ने लगन से न किया हो । वृद्धावस्था के बुजुर्गों की सेवा के लिए सर्मपित टीम पहल ने अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। लेकिन गोसेवा के लिए भी सर्मपित टीम ने उत्कृष्ट कार्य किया।
हाईवे पर लगाया रेडियम युक्त संकेत चिंह
टीम पहल ने रोज रोज सड़क दुघर्टनाओं में घायल मवेशियों को बचाने के लिए एक रेडियम से शाइन वोड बनाकर संभावित गायों के बैठने की आशंकाओं के स्थान पर लगाकर रात्रि में वाहन चालकों को सचेत करने की पहल की जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही ।
बड़ा सबाल
एमपीआरडीसी (मध्यप्रदेश रोड़ डबलपमेंट कारपोरेशन) क्या महज धन ऊगाही के लिए रह गया जो भारी भरकम टोल टैक्स बसूलने के बावजूद वाहन चालकों को सुविधाएं नहीं दे रहा ।
आनेवाली मध्यप्रदेश की सरकार से अपेक्षा रखते हैं कि अगर सड़क से गायों को नहीं हटा सकती तो टोल टैक्स बसूलना बंद कर दे । क्योंकि आज के दौर में चार पहिया और दस पहिया वाहन आधुनिक तकनीक से युक्त हैं और अगर ऐसे ही बेलगाड़ी की रफ्तार से चलने को मजबूर होगे तो टोल टैक्स काहे का..

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     7 स्कूलों के औचक निरीक्षण में सुनेटी स्कूल मिला शरद     |     रक्षा समिति सदस्य पुलिस के विशेष सहयोगी : एसपी पंकज पांडेय     |     भगवान श्री गणेश की नगर परिक्रमा के साथ ऐतिहासिक रामलीला मेले की शानदार शुरुआत     |     भाजपा सरकार का मूल उद्देश्य: गरीब, महिलाएं, किसान और युवा बने आत्मनिर्भर- चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811