– कांग्रेस ने गठबंधन सनातन को खत्म करने के लिए बनाया- मनोज तिवारी
-भोजपुर भाजपा सुरेंद्र पटवा के समर्थन मे आमसभा
मंडीदीप रायसेन ।औद्योगिक नगर में बिहार भोजपुरी समाज के मतदाताओं का एक मुस्तवोट बैंक है। ऐसे में भोजपुरी समाज के मतदाताओं को मतदान तक रोके रखना राजनीतिक दलों के लिए बड़ी चुनौती है। भाजपा ने भोजपुरी समाज को लुभाने चुनाव प्रचार करने के लिए भोजपुरी गायक मनोज तिवारी को बुलाया।
उन्होंने मंगलवार बाजार स्थित सभा स्थल पर अपने चिर परिचित अंदाज में गीत भी गाया और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे सनातन विरोधी और आतंकी संगठन हमास का समर्थकगीत भी गाया और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे सनातन विरोधी और आतंकी संगठन हमास का समर्थक होने का आरोप भी लगाया।
उन्हें सुनने बड़ी संख्या में भोजपुरी समाज के लोग, भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए। उन्होंने कम समय में ही कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने भोजपुरी समाज से केंद्र में मोदी की योजनाओं को याद दिलाते हुए सुरेंद्र पटवा के लिए भाजपा को जिताने की अपील की।