ग्राम सूखा करार के 50 कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल, भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर चौधरी ने किया स्वागत
सी एल गौर रायसेन
विधानसभा चुनाव के चलते दल बदल का सिलसिला लगातार जारी है, मंगलवार को सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत उचेर के तहत आने वाले ग्राम सूखा करार के 50 ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की भाजपा में शामिल होने वाले सभी 50 कार्यकर्ताओं का भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने भाजपा के चुनाव कार्यालय श्री राम परिसर में स्वागत किया एवं उन्हें बधाई दी।
भाजपा में शामिल होने के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी में थे परंतु हमने इस बार भाजपा पार्टी में शामिल होने का मन बनाया और भाजपा की रीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कार्य योजनाओं और कार्यशैली से प्रभावित होकर हम भाजपा में शामिल हो रहे हैं, अब हमारे गांव एवं क्षेत्र का विकास भी होगा हमें भाजपा में शामिल होकर खुशी हो रही है उन्होंने भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर चौधरी को विश्वास दिलाया कि वह अधिक से अधिक मतों से गांव की पोलिंग जीतेंगे। इस अवसर पर इस अवसर पर भाजपा नेता जमना सेन, भूपेंद्र सिंह वर्मा, यशवंत मीना, धीरेंद्र सिंह कुशवाह, बृजेश चतुर्वेदी, राकेश तोमर, दातार सिंह मीणा, वीरेंद्र तोमर, चंद्रकेश रघुवंशी बबलू ठाकुर, दीपेंद्र सिंह कुशवाह सहित अनेक भाजपा नेता मोजूद थे।