मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
रबी की फसलों की बुवाई का सीजन शुरू हो गया है, लेकिन अब तक नहर की सफाई नहीं हो पाई है। नहरों में कहीं गंदगी भरी पड़ी हुई तो कहीं पर झाड़ियां खड़ी हुई हैं। ऐसे में नहरों का पानी किसान के खेत तक पहुंचना तो दूर आगे तक नहीं बढ़ पाएगा। इससे किसान सिंचाई के लिए परेशान होंगे नहर का पानी आसपास में ही जलभराव होकर बर्बाद हो जाएगा। इसके बाद भी जिम्मेदार अनदेखा कर रहे हैं।
एक अक्तूबर से दलहनी फसलों चना व मटर की बुवाई का सीजन शुरू हो गया है। कुछ किसानों ने बुवाई शुरू भी कर दी है। इसके अलावा किसान अन्य फसलों की बुवाई की तैयारियां कर रहे हैं। हालांकि कई किसान नहरों के खुलने के लिए बुवाई का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन नहरों का खुलना तो दूर सफाई तक नहीं की गई है।
ऐसा ही हाल अशोक सम्राट (हलाली डैम) का है यहां पर नहर में पड़ी गंदगी व उगी झाड़ियों से पानी किसान के खेत तक पहुंचाना मुश्किल होगा दीवानगंज के आसपास के गांव बरजोरपुर, अंबाडी, सेमरा, जमुनिया, कयामपुर, आदि गांवों में हलाली डैम से किसानों के लिए लिए पानी छोड़ा जाएगा मगर अभी नहर गंदगी से बजबजा रही है। नहर कचरा से पूरी तरह से भरी पड़ी हुुई है। यहां पर झाड़ियों कारण नहर नजर तक नहीं आ रही है। वहीं कचरा की कचरा मात्र नजर आ रहा है ऐसे में किसान नहर में पानी आने को लेकर चिंतत बने हुए हैं।
नहर खुलने में एक सप्ताह का समय शेष है
रबी फसलों की बुवाई व पलेवा के लिए 5 नवंबर से नहरों का संचालन किया जाएगा। नहरों में पानी आने की किसान उम्मीद लगा रहे हैं। लेकिन एक सप्ताह में इतनी लंबी सफाई होना मुश्किल हो रहा है। इसको लेकर किसान पानी मिलने को लेकर काफी चिंतित बने हुए हैं।
मेरा खेत नहर के किनारे लगा हुआ है नहर में झाड़ियां उगी है उन झाड़ियां के कारण किसानों के खेत तक पानी पहुंचाना मुश्किल होगा इसलिए परियोजना अधिकारी को नहर की जल्दी से जल्दी सफाई करना चाहिए
हरि सिंह लोधी किसान ग्राम सेमरा
हलाली डैम परियोजना के अधिकारियों ने पिछली बार भी नहर को साफ नहीं कराया था जिस कारण कई किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंच पाया था 5 नवंबर से नहर चालू हो रही है मगर अभी तक नेहर की सफाई नहीं की है
निवास मीना किसान बरजोरपुर