भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने चार क्षेत्रो से अपने प्रत्याशी बदल दिये हे।सुमाबली से पहले कुलदीप सिकरवार को प्रत्याशी बनाया गया था अब उनके स्थान पर अजय सिंह कुशवाह को प्रत्याशी बनाया गया हे।इसी प्रकार पिपरिया से वीरेंद्र बेलवंशी को टिकिट दिया हे। इस सीट पर पहले गुरुचरण खरे को प्रत्याशी बनाया गया था।
बड़नगर से राजेंद्रसिंह सोलंकी के स्थान पर मुरली मोरवाल और जावरा से वीरेंद्र सिंह सोलंकी को हिम्मत श्रीमाल की जगह मौका दिया हे।