सुरेंद्र जैन धरसीवा रायपुर
इन दिनो समुचे क्षेत्र में लोग शक्ति की भक्ति में लीन हैं चारों तरफ जंगत जननी मां दुर्गा के जयकारे गूंज रहे हैं गांव गांव में दुर्गोत्सव की धूम है भक्ति रस की बयार बह रही है समीपी ग्राम चिखली से 35 भक्तों का जत्था नँगे पैर पदयात्रा पर डोंगरगढ़ के लिए रवाना हुआ।
चिखली गांव से डोंगरगढ़ की दूरी लगभग डेढ़ सौ किलो मीटर है माँ के भक्तों में बालिकाएं भी शामिल हैं जो नँगे पैर पदयात्रा करते हुए डोंगरगढ़ तक जाएंगी जहां मां बम्लेश्वरी पीठ के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगी नवरात्रि के उपवास करने वाले 35 भक्त मां की जयकारा लगाते सर पर चुनरी बांधे धर्म ध्वजा लिए जय माता दी जय मातादी की जयघोष करते चिखली से कुम्हारी अछोली होते मंगलवार को निकले तो ग्रामीण भी जय मातादी की जय घोष के साथ उनका अभिवादन किये।
नवरात्रि में सांकरा के महामाया मन्दिर में ज्योति कलश स्थापित किये गए है यहां बाजार चोक बजरंग चोक आजाद चोक में मां दुर्गा की मनोहारी प्रतिमा विराजित की गई है जहां सुबह शाम बड़ी संख्या में भक्तों का दर्शनार्थ पहुचना हो रहा है