-विधानसभा चुनाव को लेकर शस्त्रों के उपयोग पर प्रतिबंध
– थाने में जमा कराए जा रहे हैं लाइसेंसी शस्त्र
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले में जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर आवश्यक सभी तैयारियां जोर-शोर से जारी है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने विधानसभा निर्वाचन 2023 की गतिविधियों एवं प्रक्रियाओं को व्यवस्थित निष्पक्ष व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शस्त्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने व प्रचलित शस्त्र अनुज्ञप्तियों को निलंबित किया है।
कोतवाली में 350 शस्त्र जमा –
शिवपुरी शहर कोतवाली में 684 लाइसेंसी शस्त्र हैं जिनमें से अभी तक 350 शस्त्र जमा हो चुके हैं। शिवपुरी कोतवाली टीआई विनय यादव ने बताया कि जो लाइसेंसी शस्त्रधारी निर्धारित दिनांक तक अपने हथियान जमा नहीं कराएगा उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि थाने में विधिवत प्रक्रिया अपना थाने से संबंधित सभी लाइसेंसी हथियार जमा कराए जा रहे हैं।
अन्यथा होगी कार्रवाई-
इन निर्देशों के बाद जिले के समस्त लाइसेंसी शस्त्र संबंधित लाइसेंसधारियों को पुलिस थाने में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के इन निर्देशों के बाद सभी थानों में लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए जा रहे हैं। समस्त शस्त्र लाइसेंसियों को जल्द से जल्द अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के सभी थानों में यह शस्त्र जमा कराए जा रहे हैं। शिवपुरी कोतवाली पुलिस द्वारा भी यह लाइसेंसी शस्त्र अपने थाने में जमा कराने की प्रक्रिया चल रही है।