मतदान जागरूकता के लिए साइकिल से प्रदेश यात्रा
रिपोर्ट धीरज जॉनसन,दमोह
प्रदेश में आगमी समय में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। शासन- प्रशासन, विभिन्न दलों के प्रतिनिधि और मतदाता भी अपने स्तर पर इस महापर्व की तैयारी में जुट गए है।
मतदान के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए राजगढ़ से बीपीएड उपाधि प्राप्त आशा मालवीय ने साइकिल यात्रा प्रारंभ की है जो शनिवार को दमोह पहुंची,और स्थानीय स्कूल के साथ मीडिया से भी मुखातिब हुई,जहां महिला थाना प्रभारी गरिमा मिश्रा द्वारा भी लगातार संपर्क और सहयोग रहा।
इस मौके पर स्वीप के यूथ नोडल की जिम्मेदारी निभा रहे डॉ जितेंद्र चौधरी ने बताया कि मतदान की जागरूकता के लिए साइकिल यात्रा का सराहनीय प्रयास और साहस को देखकर नागरिक जागेंगे और वोट प्रतिशत भी बढ़ेगा।
मालवीय ने बताया कि मीडिया के सहयोग से उन्होंने यह यात्रा 11 अक्तूबर को भोपाल से प्रारंभ की है जिसकी प्रेरणा उन्हे अपनी मां से मिली। वे पूर्व में भी सम्पूर्ण देश में 310 दिन की यात्रा महिला सुरक्षा का संदेश देने के लिए कर चुकी है इस दौरान वे विभिन्न प्रदेशों के छात्र, महिला वर्ग, राज्यपाल, मुख्यमंत्री,अधिकारियों से मुलाकात की। एक स्थान पर आर्मी ऑफिसर ने उन्हें पुरस्कृत भी किया उक्त यात्रा का मैप प्रदेश टूरिज्म से था। कुछ स्थानों पर उनके अनुभव कुछ ठीक नहीं रहे,नॉर्थ ईस्ट और आंध्रप्रदेश के छात्र बेहतर लगे।अभी उन्हें चार राज्यों से नोकरी के लिए बुलाया भी आ चुका है।
मतदान के लिए जागरूकता यात्रा वे अगले महीने तक यात्रा समाप्त करेंगे। उन्होंने सहयोग के लिए दमोह पुलिस को धन्यवाद दिया। आशा मालवीय यह भी कहती है कि अगर जीवन में लक्ष्य सामने है तो समस्या का हिम्मत से सामना करना चाहिए।
सीएसपी अभिषेक तिवारी का कहना था कि वोटर्स को जागरूक करने के लिए प्रदेश की एक बेटी साइकिल यात्रा कर रही है या खुशी की बात है उन्होंने यह अभियान चलाया है हमारी शुभकामनाएं है।