रायसेन। रायसेन जिला मुख्यालय से एक नया बाईपास का निर्माण किया जाना हे। यह बाईपास विदिशा जुड़ेगा। इसी को लेकर किसानो की जमीनो का अधिग्रहण किया जा रहा हे। लेकिन किसानो को अधिग्रहण का किस तरह भुगतान किया जा रहा हे इसकी बानगी ग्राम चिरहोली के किसान हे। जिन्हे मुआबजे के नाम पर ढगा जा रहा हे।
मामला ग्राम चिरहोली तहसील रायसेन के किसान/रतनलाल आ. परशादी लाल का हे। इनकी प.ह.नं. 27 कृषि भूमि खसरा 168/2/2 रकवा 4.17 एकड़ में से लगभग 4 एकड़ भूमि नेशनल हाईवे 146 में अधि ग्रहित करली गई है।किसान के पास मात्र 4 एकड़ 17 डिसमिल जमीन हे।इस जमीन मे दो टीयूववेल लगे हूऐं है, जो की उपरोक्त भूमि नेशनल हाईवे 146 में अधिग्रत करली गई है और मुंडीयॉ भी गड गई है जिसका मुआवजा राशि कुल 1200/- रूपये आवेदक को नोटिस में दी गई है। एन. एच. वाले कार्मचारीयों से कहा लेकीन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।
किसान ने इस मामले के शिकायत भी कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे को जनसुनवाई मे की हे ।लेकिन आज तक कोई कार्रवाही नही की गई हे। किसान अपनी जमीन का पर्याप्त मुआवजा पाने दर दर भटक रहा हे।