Let’s travel together.
Ad

शिवराज सरकार के नेतृत्व में सरकार और संगठन ने हर स्तर पर मानवता को बचाने का काम किया- स्वास्थ्य मंत्री

0 649

-पिछले दो वर्ष में 8 हजार 276 करोड़ रुपए की लागत से 5322 किलोमीटर लंबाई की सड़कों और 963 करोड़ रुपए की लागत से 164 बड़े पुलों का निर्माण

रायसेन/भाजपा जिला कार्यालय रायसेन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के चौथे कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। प्रेस वार्ता में जिला मीडिया प्रभारी हरि साहू समेत इलेक्ट्रिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार गण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के चौथे कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण हुए हैं। कोरोना के भीषण संकट के बीच में हमारी सरकार बनी इसके बावजूद मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में सरकार और संगठन ने हर स्तर पर मानवता को बचाने का काम किया और विकास को भी अवरुद्ध नहीं होने दिया। आज मुझे इस बात की खुशी है कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की संवेदनाओं से भरी हुई सरकार कार्य कर रही है। चाहे किसान हो, युवा हो, बेटिया हो, महिला हो, बुजुर्ग हो सभी के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दिन रात चिंतन करते हुए कल्याणकारी योजनाओं की एक लंबी श्रंखला खड़ी की है। पिछले तीन कार्यकालों में भाजपा सरकार द्वारा विकसित प्रदेशों की बराबरी पर खड़ा है।
श्री चौधरी ने कहा की प्रदेश की अर्थव्यवस्था की बात करें तो मुझे बताते हुए खुशी है कि आज मध्यप्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) निरंतर बढ़ रहा है। वर्तमान प्रचलित दरों पर 19.74 प्रतिशत विकास दर हासिल करने में हम सफल हुए हैं, जो देश में सर्वाधिक है।
*-देश में नंबर-1 बनकर उभरा मध्यप्रदेश*
श्री चौधरी ने कहा कि स्वच्छता में इंदौर ने पांचवी बार रिकॉर्ड बनाया है। आज इंदौर देश के सभी राज्या के लिए एक आइकॉन बन चुका है। आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 2 करोड़ 66 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ मध्यप्रदेश नंबर 1 प्रदेश बना है।
*-बड़े फैसले लिए*
श्री चौधरी ने कहा की मध्य प्रदेश के BB लाख घरेलू उपभोक्ताओं का 6 हजार 400 करोड़ रुपये का बिजली बिल माफ किया गया। सरकारी कर्मचारियों को 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता 1 अप्रैल 2022 से मिलना प्रारंभ हो जाएगा। मध्यप्रदेश उन चुनिंदा राज्यों में से एक है, जहां धर्म स्वातंत्र्य विधेयक लागू किया गया है। प्रदेश में किसी भी महिला को जबरन डराकर बहला फुसलाकर झूठ बोलकर धोखा देकर न तो धर्म परिवर्तन किया जा सकता है और न ही उसके साथ विवाह किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि न्यायालयीन मामलों को छोड़कर प्रदेश की सरकारी भर्तियों और परीक्षाओं में ओबीसी वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने का फैसला लिया। राज्य सरकार द्वारा हाल ही में 8 से अधिक पदों पर भर्तियां की गई जिनमें 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ अभ्यर्थियों को दिया गया है।
*-विगत दो वर्ष में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत लगभग 80 लाख*
श्री चौधरी ने कहा की महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। सामाजिक पेंशन योजना के रूप में प्रति वर्ष लगभग 3 हजार करोड़ रुपए प्रदेश के वृद्धजनों, निराश्रतों, दिव्यांगजनों, कल्याणी बहनों आदि को प्रदान किए जा रह हैं। पिछले 2 वर्षों में खनिज माफिया, ड्रग माफिया, शराब माफिया, रेत माफिया, चिटफण्ड माफिया, सायबर माफिया मिलावट माफिया, राशन माफिया आदि सबकी कमर तोड़कर रख दी गई है। पिछले दो वर्ष में 8 हजार 276 करोड़ रुपए की लागत से 5322 किलोमीटर लंबाई की सड़कों और 963 करोड़ रुपए की लागत से 164 बड़े पुलों का निर्माण किया गया है। विगत 2 वर्षों की बात करें तो वर्ष 2019-20 की तुलना में वर्ष 2020-21 में भूमि आंवटन लगभग 33 प्रतिशत बढ़ा है।
*-सेवा ही संगठन*
उन्होंने कहा सेवा ही संगठन अभियान के तहत भाजपा, मध्यप्रदेश तथा कई जन प्रतिनिधियों ने कोविड केयर सेंटर खोलकर लोगों की मदद की। जिसमें 41 कोविड केयर सेंटर में 3683 बेड की सुविधा प्रदान की। भाजपा, मध्यप्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश के 57 जिलों में लगभग 800 चिकित्सकों ने इस संकट काल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रायसेन जिला मुख्यालय बीजेपी कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी बीजेपी के 2 साल होने पर विकास कार्यों को बताया साथ ही सतपुड़ा की वादियों में MP मंत्रिमंडल करेगा मंथन- चौधरी ने बताया
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिबराज सिंह का मंत्रिमंडल कल और परसों 26 27 मार्च कोदो दिन होशंगावाद जिले के पचमढ़ी में सरकार का शेष बचे का आगामी पोने दो साल के कार्यकाल के दौरान किये जाने बाले बिकास कार्यों के लिए मंथन करेगा । रायसेन आये स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने बताया कि जनकल्याण की योजनाओं के लिए ओर क्या किया जा सकता है इस पर भी मंथन किया जाएगा। डॉ चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस में मध्यप्रदेश सरकार के चौथी बार दो साल पूरे होने पर प्रदेश में किये गए विकास कार्यों की जानकारी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     संचार मंत्री सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में होगा सुधार : श्री परमार     |     शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |     जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811