अग्रवाल समाज एवं महेन्द्रा स्पंज के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर
सुरेन्द्र जैन धरसीवा
महेन्द्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड व अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के संयुक्त तत्वाधान में अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ जिसमें 107 यूनिट रक्त का दान किया गया।
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज एवं महेन्द्रा स्पंज की ओर से तिल्दा-नेवरा स्थित महेन्द्रा स्पंज परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ
रक्त दान शिविर में कुल 107 यूनिट ब्लड, रेडक्रास ब्लड सेंटर को दान किया गया ताकि जरूरत मंदों का समय अनुकूल ब्लड डोनेट कर जान बचाई जा सके। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज एवं महेन्द्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में रायपुर जिला में संचालित मेसर्स महेन्द्रा स्पंज एंड पांवर प्राईवेट लिमिटेड के तिल्दा यूनिट टू परसदा -सरोरा में 55 यूनिट एवं सिलतरा यूनिट में कार्यरत अधिकारी ,कर्मचारियों ने रेडक्रास सोसायटी ब्लड सेंटर को 52 यूनिट ब्लड डोनेट कर जीवन दान में बतौर सहयोगी अहम भूमिका अदा किया है। गौरतलब हो महेन्द्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड समूह जनहित के कार्यों में हमेशा से सहभागिता निभाते आ रहा है। समय समय पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन , वहीं उद्योग समूह द्वारा गृष्म कालीन में रेल्वे स्टेशन तिल्दा-नेवरा, ग्राम पंचायत परसदा, रायपुर रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य स्थलों में शीतल पेयजल मुहैया कराने वाटर कूलर की स्थापना किया गया है वहीं क्षेत्र के बुनियादी सुविधाओं को लेकर कथित उद्योग का सहभागिता रहा है। वहीं धार्मिक कार्यक्रमों में भी सहयोग देखा गया है। पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत करते हुए क्षेत्र में वृक्षारोपण को भी महेन्द्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड उद्योग के द्वारा प्राथमिकता देते हुए प्रति वर्ष हजारो की तादाद में वृक्षारोपण किया जाता है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861