– मांगे नहीं मानी तो होगा आंदोलन
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
मप्र के जिलों में स्थित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश डीआरसी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को भोपाल पहुंचकर एक ज्ञापन वरिष्ठ अधिकारियों को दिया है। इस ज्ञापन में संविदा नीति का लाभ दिलाने की मांग की गई है। प्रदेश के समस्त जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के कर्मचारी भोपाल पहुंचे और यहां पर सामाजिक न्याय विभाग एवं मंत्री से संविदा नीति 2023 का लाभ दिलाने की मांग की गई। इस ज्ञापन के दौरान प्रदेश के समस्त जिला दिव्यांग पुनर्वास केदों के लगभग 350 कर्मचारियों ने शुक्रवार को भोपाल में डेरा डाल दिया। विभागीय मंत्री विभाग तथा भाजपा के नेताओं व अधिकारियों के समक्ष संविदा नीति 2023 का लाभ दिलाने की मांग की। कर्मचारियों ने इस अवसर पर संचानालय पहुंच कर सबसे पहले सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के आयुक्त श्री रमेश कुमार को ज्ञापन सौंपा और संविदा नीति 2023 के लिए प्रचलित फाइल आदि की प्रगति की जानकारी ली।
इसके पश्चात सभी कर्मचारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा एवं प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पाराशर से मुलाकात की और संवैधानिक नीति 2023 का लाभ दिलाने की मांग की। जिसको उन्होंने तत्परता से विभागीय मंत्री एवं प्रमुख सचिव से बात करने एवं हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात सभी लोग वल्लभ भवन स्थित सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के प्रमुख सचिव राकेश सिंह से मिले और उन्होंने अपनी मांग को दोहराया। सभी पदाधिकारी ने जल्द से जल्द 2023 संविदा नीति का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात सभी कर्मचारियों ने आगे की रणनीति पर काम करने के लिए प्रदेश नेतृत्व के साथ बैठक की संगठन के प्रदेश नेतृत्व ने तय किया कि आगामी तीन दिवस के भीतर संविदा नीति 2023 के समस्त लाभ जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्रो के कर्मचारियों को दिलाई जाएं इस मांग पर आगे भी आंदोलन जारी रहेगा यह तय किया गया है।