भारत विकसित राष्ट्र तब तक नहीं बन सकता जब तक राष्ट्र का हर बच्चा तंदुरुस्त और स्वस्थ ना हो- डॉ शर्मा
रायसेन -सुपोषण अभियान के तहत, सेवा भारती मध्य भारत प्रांत ,शाखा रायसेन द्वारा 23 से 28 सितंबर तक सुपोषण सप्ताह में सुपोषण-आधारित संवेदीकरण आयोजन आयोजित किए जा रहे हैं।
सुपोषण सप्ताह का उद्देश्य सामुदायिक गतिशीलता सुनिश्चित करना, छोटे बच्चों और महिलाओं में कुपोषण को दूर करने के लिए लोगों की भागीदारी को बढ़ाना और सभी के लिए स्वास्थ्य और सुपोषण सुनिश्चित करना है।
रानी दुर्गावती अनु जन बालिका छात्रावास गोपालपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ ए के शर्मा ने कहा इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के स्वास्थ्य को दुरुस्त बनाए रखना है।सुपोषित अभियान हमारी भावी पीढ़ियों को स्वस्थ बनाए रखने का एक विशेष अभियान है। भारत विकसित राष्ट्र तब तक नहीं बन सकता जब तक राष्ट्र का हर बच्चा तंदुरुस्त और स्वस्थ ना हो।
चंद्रशेखर शर्मा ने कहा कुपोषण मुक्त भारत के सपने को पूरा करने में सेवा भारती कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है।
कार्यक्रम में हरीश मिश्र, नारायण सिंह कुशवाह, बदामी पटेल, नितिन मालवीय, छात्रावास अधीक्षक उपस्थित थीं। छात्राओं का स्वास्थ्य परिक्षण शिविर भी आयोजित किया गया। मंच संचालन हरीश मिश्र ने किया।