अभद्र टिप्पणी करने के विरोध मे आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करते हुये हिन्दू, जैन संगठन पहुंचे थाने
संजय द्विवेदी गैरतगंज रायसेन
सोशल मिडिया पर हिन्दू देवी देवताओ ओर जैन सन्तो पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध मे बड़ी संख्या मे हिन्दू, जैन समुदाय के अक्रोशीत संगठनों ने अभद्र टिप्पड़ी करने वाले आरोपी जेद पिता जाहिद (सेवाटेन्ट हाऊस) निवासी गैरतगंज की गिरफ्तारी की मांग करते हुये बड़ी संख्या नगरवासी थाना पहुंचे यहाँ ज्ञापन दे कर आरोपी पर कठोर कार्यवाही के नारे लगाते हुये तहसील कार्यालय पहुंच कर गैरतगंज तहसीलदार अंबर पंथी को कलेक्टर के नाम हिन्दू, जैन संगठन्नो ने सामुहिक ज्ञापन दिया ओर सख्त सख्त कार्यवाही की मांग की जिस से इस तरह की घटनाएं आगे ना हो और सांप्रदायिक सौहार्द नगर मे बना रहे।
आरोपी जेद की गिरफ्तारी के साथ-साथ घर विल्डोजर चलने की मांग हिन्दू उत्सव समिति, बजरंग दल, जैन युवा शक्ति, शिव सेना सहित समस्त हिन्दू, जैन संगठनो ने आरोपी के घर पर विल्डोजर कार्यवाही की मांग की गई क्यूकि आरोपी जेद की आयु16 वर्ष हे जो की नाबालीग हे जो यदि प्रशासन द्वारा कोई कठोर कार्यवाही नही की जाती हे तो आगामी समय मे समस्त दुकाने बंद कर उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।
मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस ने तुरंत ही आरोपी जेद को को अपनी कस्टडी मे लिया ओर उचित कार्यवाही की बात कही।