सड़क नही तो वोट नही,ग्रामीणो की चेतावनी
रायसेन। विकास की अगर बात की जाए तो शहरों तक सीमित है और आज भी जिला मुख्यालय के पास के ग्रामवासी मूलभूत सुविधाओं से परेशान है।गाव में सड़क ना हो तो बारिश में दिक्कत तो होना ही है जिला मुख्यालय से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर बसे ग्राम मेढकी के रहवासी सड़क की फरियाद लेकर कलेक्टर ओर जिला पंचायत सीईओ के पास पहुचे सीईओ श्रीमति अंजु पवन भदौरिया ने सचिव को फिलहाल कोपरा डलवाने के निर्देश दिए।
रायसेन् ज़िला मुख्यालय के आसपास के ग्रामबासी सड़क को तरस रहे है।ग्रामीणों का कहना है सड़क नही तो वोट नही सवाल यह उठता है मेढकी गाव के लोग कई बार विधायक और मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी को सड़क बनाने आवेदन दे चुके है। लेकिन अभी तक सड़क नही बन पाई है ग्राम मेढकी के रहवासी सड़क नही होने से बारिश में परेशानियों का सामना कर निकलते है यहां तक बच्चे स्कूल कच्चे कीचड़ भरे रास्ते से जाने को मजबूर है अगर कोई बीमार पड़ जाए तो अस्पताल लाना मुश्किल पड़ जाता है।मुक्तिधाम जाने के लिए रास्ता नही ओर ना ही मुक्तिधाम पर टीन शेड बना हुआ है ऐसे में बारिश में मरने बालो की अंतिम क्रिया भगवान भरोसे होती है।
-अपने विधायक कार्यकाल में डॉ प्रभुराम चौधरी ने करोड़ो रूपये के विकास कार्यो के शिलान्यास ओर लोकार्पण किये है आखिर वो विकास के पत्थर गए कहा या फिर ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए सरकार के पास बजट नही है।