भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
फरियादी जिसकी उम्र 45 साल तथा जो अयोध्यानगर भोपाल निवासी है रिपोर्ट किया की उनके मकान के उपर वाले खुले कमरे से कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा एचपी कंपनी का लेपटाप चोरी कर लिया जिसकी आसपास काफी तलाश करने के बाद लेपटाप नही मिलने के कारण फरियादी की रिपोर्ट अपराध क्र.401/23 धारा 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
जाँच के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नरेला जोड सुलभ काम्पलेक्स के पास काफी सस्ते दामो में लेपटाप बेचने के लिये घुम रहा है सूचना पर टीम रवाना होकर सूचना के आधार पर आरोपी उम्र 20 साल निवासी सी सेक्रटर इन्द्रपुरी पिपलानी भोपाल को हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ की गई जिसने अपराध करना स्वीकार किया आरोपी पर अपराध क्र.401/23 धारा 380 भादवि में एचपी कंपनी का लेपटाप को बरामद कर जप्त किया गया । को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भोपाल पेश किया गया ।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861