सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट
भोपाल ।राधा कृष्ण के निस्वार्थ प्रेम पर है आधारित युवाओं को भक्ति से जोड़ने की कोशिश को लेकर राग विशारद चैनल अपने म्यूजिक वीडियो ‛मोह पिया रे’ को रिलीज किया इसके सांग लॉन्च के मौके पर राग विशारद की पूरी टीम ने मीडिया से अपने एक्सपीरियंस शेयर किए।
उन्होंने बताया कि यह गाना राधा और कृष्ण के निस्वार्थ प्रेम को दर्शाता है।आज के समय लोग भगवान की भक्ति से दूर पाश्चात्य संस्कृति की तरफ जा रहे हैं हमारी कोशिश है कि युवाओं को भगवान और भक्ति से जोड़ा जाए।
हम चाहते हैं कि समाज को साफ सुथरी चीज देना चाहते हैं क्योंकि जो हम समाज को देते है वही हमें भी मिलता है।इस गाने के लीड एक्टर्स ने बताया कि यह गाने में काम करना एक नया एक्सपीरियंस था और यह सॉन्ग यंगस्टर्स को भी काफी पसंद आएगा।साथ ही जन्माष्टमी के समय रिलीज होने का फायदा भी इस सांग को मिलेगा।
इस म्यूजिक वीडियो में नमन सोनी(अभिनेता )करिश्मा गोस्वामी (अभिनेत्री) ने अभिनय किया है निर्देशन बाबी सिंह ने किया इस गीत को लिखा है संदीप उपाध्याय ने ।