हाँकी के सर्वकालीन महान खिलाड़ी व जादूगर पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन “राष्ट्रीय खेल दिवस “ के रूप में मनाया
रायसेन । राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 21 से 29 अगस्त 2023 तक रायसेन ज़िले के सभी विकासखंडों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर समारोह पूर्वक मनाया गया ।
जिला मुख्यालय पर फ़ुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल परिसर में किया गया जिसमें जिला प्रशिक्षण केन्द्र विजेता एवं जिला फ़ुटबाल संघ की टीम उपविजेता रही ।
साँची विकासखंड में CM राइस स्कूल में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न वज़न वर्ग में 98 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
विकासखंड गैरतगंज मैं फ़ुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें ग्रामीण युवा केंद्र विजेता एवं सीनियर क्लब की टीम उपविजेता रही ।
विकासखंड विडंबन मैं बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नवोदित एंव सीनियर खिलाड़ियों ने अपने मुक्कों की बौछार से सभी का दिल जीत लिया ।
विकासखंड साल वाली में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया बालक व बालिका दोनों ही वर्गों में ग्रामीण युवा केंद्र की टीम विजेता एवं CM राइस स्कूल उपविजेता रहा ।
देवरी में आयोजित कबड्डी एवं फ़ुटबॉल प्रतियोगिता मैं सीनियर क्लब में जूनियर क्लब को हराकर फ़ाइनल मैच जीता ।
बरेली में हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बरेली क्लब ने ग्रामीण युवा केंद्र को पराजित कर फ़ाइनल मैच जीता ।
मंडीदीप में आयोजित 5 ए साइट हॉकी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में सुनीता चंद्रा टीम ने मधु यादव टीम को पराजित कर फ़ाइनल मैच जीता एवं बालक वर्ग में ध्यानचंद टीम ने कैप्टन रूप सिंह टीम को पराजित कर फ़ाइनल मैच जीता ।