Let’s travel together.
Ad

उमा भारती क़ा नहीं हों पाया संकल्प पूरा,छलका दर्द

0 283

दीपक कांकर रायसेन

रायसेन। श्रावण के अंतिम सोमवार भाजपा की वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती क़ा संकल्प आज पूरा नहीं हों पाया। मीडिया से बातचीत में उनका यह दर्द साफ दिखाई दे रहा था लेकिन अपने दर्द को दबाते हुए उन्होंने कहा कि अब केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार हें फ़िर वह क्यों गेट क़ा ताला तोड़े।
सावन के आखिरी सोमवार को रायसेन पहुंची सुश्री उमा भारती सोमेश्वर धाम पर जल नही चढ़ा पाई ।रायसेन किले पर स्तिथ सोमेश्वर धाम शिव मंदिर पर शाम होने के कारण पुलिस प्रशासन ने पुरातत्व विभाग के नियम कायदों क़ा हवाला देते हुए उमा भारती को किले पर जाने से रोक दिया ।

नाराज़ उमा भारती नें किले के बंद गेट पर जल का लौटा रख कर वापस लौट गई। प्रशासन पर उमा भारती क़ा आरोप रहा कि श्रावण के आखिरी सोमवार को मंदिर में जल चढ़ाने की उन्होंने ज़िला प्रशासन को पहले ही सूचना दी गईं थी।वह रायसेन किले पर स्थित भोजेश्वर मंदिर के ताले खुलवाने के लियें दो महीने अन्न भी त्याग कर चुकी थी पिछले एक साल से शिव मंदिर के ताले खुलवाने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं ।


मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश मे इस प्रकार के तीन और धार्मिक स्थलों की सूचना मुझे दी गई थी जहां कोई विवाद नही हें। इसके बावजूद मंदिर पुरातत्व विभाग के नियमो के कारण बंद है । उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में हमारी सरकार हें। इसके बाद भी अब में गेट या ताला तोड़ू यह अशोभनीय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     संचार मंत्री सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में होगा सुधार : श्री परमार     |     शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |     जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811