गौहरगंज रायसेन। जिला रायसेन में अपनी एक अलग पहचान स्थापित करने वाले एवं अपनी बेहतर कार्यप्रणाली के लिए पहचाने जाने वाले जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विकाश कुमार शाहवाल तथा नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्कमलेश कुमार के कुशल नेतृत्व तथा मार्गदर्शन में जिला रायसेन में बड़े-बड़े गंभीर मामलों तथा अनसुलझी वारदातों का खुलासा काफी कम समय में अपने बेहतर दिशानिर्देशन में कराया जाता रहा है । तथा जिले में नाम वाले बालक बालिकाओं की तलाश पता राशि के लिए पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश अनुसार ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है ।
इसी क्रम में थाना गोहरगंज अंतर्गत 11अप्रेल 23 को ग्राम सौंथर सोसायटी व द 21अगस्त को ग्राम डुंगरिया दो अलग अलग स्थानो से 02 नाबालिग लड़कियां गुम हुई थी जिस पर थाना गौहरगंज में क्रमश: अपराध क्र.50/2023 धारा 363 आईपीसी एवं 121/2023 धारा 363 आईपीसी का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध किए गए थे | मामला महिला संबंधी होने से पुलिस अधीक्षक रायसेन ने थाना प्रभारी गौहरगंज आर.के. चौधरी को अतिशीघ्र मामले मे नाबालिग लड़कियो को दस्तयाब करने के दिशानिर्देश दिये थे । दौराने अनुसंधान नवागत अनुविभागीय अधिकारी औबेदुल्लागंज विकास पाण्डे के दिशानिर्देशन में थाना प्रभारी गोहरगंज के नेतृत्व में दिनांक 11/04/2023 को सौंथर सोसायटी व दिनांक 21/08/2023 को ग्राम डुंगरिया से अपहर्त हुई नाबालिग लकड़ियों व संदेही की तलाश हेतु ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना गोहरगंज पुलिस स्टाफ की 2 टीमें गठित की गई थी ,प्रारंभिक जांच व वैज्ञानिक ढंग से अनुसंधान करते हुए आज दिनांक 28/08/2023 को अप क्र. 121/2023 की अपहर्ता को आरोपी संजय भागोर निवासी ग्राम खेड़ी जिला झाबुआ मध्य प्रदेश के कब्जे से
मोरबी गुजरात से दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं नाबालिक बालिका को सकुशल उसके परिजनों के सपुर्द किया गया एवं अप क्र. 50/2023 की अपहर्ता बालिका को मंडीदीप जिला रायसेनसे दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है । बाद समस्त कार्रवाई के आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा ।
दो अलग अलग स्थानो से अपहर्त हुई नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब करने में थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक आर. के. चौधरी एवं टीम स्टाफ सउनि शिवकुमार शर्मा ,सउनिदिलीप सिंह , प्र.आर.राममनोहर बोहरे, प्र.आर. शिवराज लोधी ,आर 199 राजकुमार दुबे की सराहनीय भूमिका रही है । पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा गौहरगंज पुलिस स्टाफ के कार्य की प्रसंशा करते हुए ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब करने में शामिल टीम के सभी सदस्यो को उचित पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई है