सुरेन्द्र जैन रायपुर
सांकरानिको सिलतरा। रविवार को रैता के कोल्हान नाला का जलस्तर अचानक बढ़ने से दर्जनभर से अधिक गौवंश चारों तरफ पानी से घिर गई सूचना मिलते ही श्रीराम गौसेवकों की टीम मौके पर पहुची ओर गौवंश को सुरक्षित बाहर निकाला
जानकारी के मुताबिक रोजाना की तरह गौवंश कोल्हान नाला के समीप टापूनुमा भूमि पर हरी घांस करने गई थी गौवंश टापूनुमा भूमि पर हरियाली से अपनी पेट की भूख मिटाने में लगी रही और इधर नाले का जलस्तर बढ़ता गया देखते ही देखते चारो तरफ से गौवंश पानी से घिर गया स्थानीय ग्रामीण श्रवण साहू निवासी ग्राम तिवरैया की इस पर नजर पड़ी और उन्होंने श्रीराम गौ सेवा समिति के गौ सेवक मोहन सेन को सूचना दी कि भैरव बाबा धाम रैता कोल्हान नाला में नाले का जलस्तर बढ़ने से बीच टापू में दर्जनभर से अधिक गौवंश फंसे हुए हैं इस सूचना के बाद तुरंत श्रीराम गौ सेवा समिति से जुड़े सेवको की टीम मौके पर पहुची बचाव उपकरण के साथ पहुची गौ सेवको की टीम ने ग्राम पंचायत सरपंच विद्याभूषण वर्मा को भी सूचना दी वो भी मौके पर पहुँच गए पुलिस प्रशासन और जनपद पंचायत धरसींवा सीईओ को भी इसकी सूचना दी गई जल स्तर काफी तेजी से बढ़ रहा था गौ सेवको ने बढ़ते जलस्तर को देख सूझ बूझ से सभी गौवँशो को सुरक्षित पानी के तेज बहाव से बाहर निकालने में सफलता हांसिल की।
श्रीराम गौसेवा समिति कर रही समर्पित भाव से गौसेवा
श्री राम गौ सेवा समिति क्षेत्र में गौवंशो की सेवा का कार्यनिःस्वार्थ भाव से लंबे समय से करती आ रही हैं रविवार को सरपंच विद्याभूषण वर्मा, गौ सेवक राकेश पटेल,गौ सेवक मोहन सेन,रितेश पाल टीकाराम यदु नंदकिशोर साहू शिवकुमार पाल यशवंत पाल भूपेंद्र साहू रोहित साहू प्रकाश गोलू कुंदन हेमचंद तमेश डिगेश्वर निर्मलकर उत्तम छगन आदि गौसेवकों की इस गौसेवा की ग्रामीण प्रशंसा कर रहे हैं।