Let’s travel together.

जाट मौहल्ला में चाय की गुमटी से तम्बाकू उत्पाद चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी गया संपूर्ण माल बरामद

0 98

 

गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट

गदिनांक 08 अगस्त को फरियादी परमाल कुशवाह निवासी चौधरी मौहल्ला गुना द्वारा गुना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, कि दिनांक 07 अगस्त 2023 की रात को वह जाट मोहल्ला में अग्रवाल धर्मशाला के पास स्थित अपनी पान, चाय की गुमटी को बंद कर अपने घर चला गया था । दिनांक 08 अगस्त 2023 की सुबह आकर देखा तो उसकी गुमटी के ताले टूटे होकर गुमटी के अंदर रखे राजश्री गुटखा का 01 पैकेट, विमल गुटखा के 102 पॅकेट, मुनीमजी गुटखा के 02 पैकेट, कैची बीडी- बिंडल के 02 पुडा, मद्रासी बीडी- बिंडल के 02 पुडा, गोल्ड सिगरेट की 07 डिब्बी एवं 425 रुपये नकदी सहित करीबन 13 हजार रुपये का सामान गायब मिला, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया हैं। जिसकी रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 661/23 धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। गुना पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर के दिशा निर्देशन एवं सीएसपी गुना श्रीमति श्वेता गुप्ता के नेतृत्व में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा चोरी के उपरोक्त प्रकरण के अज्ञात आरोपी की सक्रियता से तलाश व पतारसी की गई।

जिसके तहत पान चाय की गुमटी से तंबाकू उत्पादों की चोरी करने वाले आरोपी के संबंध में मुखबिर से प्राप्त सूचना पर संदेही मनोज पुत्र कन्हैयालाल कुशवाह उम्र 25 साल निवासी पवन कॉलोनी बूढेबालाजी गुना को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर संदेही द्वारा दिनांक 07-08 अगस्त 2023 की रात को अग्रवाल धर्मशाला के पास रखी चाय की गुमटी से गुटखा, बीडी-बिडंल, सिगरेट व नकदी 425 रुपये चोरी करना स्वीकार किया। चोरी के उपरोक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपी मनोज कुशवाह को गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से प्रकरण में चोरी गए संपूर्ण तंबाकू उत्पाद एवं नकदी 425 रुपये जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |     उत्कृष्ट सेवा के लिए गणतंत्र पर मिला सम्मान     |     मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित     |     गणतन्त्र दिवस पर मनोहर जायसवाल प्राथमिक शिक्षक सम्मानित     |     आचार्य श्री का समाधि दिवस मनाया गया     |     एक एवं दो फरवरी को सांसद खेल महोत्सव का होगा समापन,की जा रही व्यापक तैयारियां     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811