इन्दौर।भारत सरकार नीति आयोग मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट डिजिटल इंडिया एवं आत्मनिर्भर भारत द्वारा पंजीकृत संस्था ग्रो फाऊंडेशन के तत्वावधान में इन्दौर के होटल वाओ में राष्ट्रीय स्तर पर कांफ्रेंस एवम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सेलिब्रेटी मुख्य अतिथि के रूप में जाने माने फ़िल्म अभिनेता मुश्ताक खान, लेफ्टिनेंट कर्नल बी एस सिसोदिया एवम एयर मार्शल शशिकर चौधरी एवं वरिष्ठ रंगकर्मी अभिनेता सुनील सोन्हिया उपस्थित थे।
इस अवसर पर फिल्म, थियेटर, टीवी में युवाओं को अभिनय में अवसर प्रदान करने पर वरिष्ठ रंगकर्मी, अभिनेता, निर्देशक सुनील सोन्हिया को भारत श्री राष्ट्रीय सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया ग्रो फाऊंडेशन की ओर से प्रशांत शर्मा ने वेलकम स्पीच पढ़ी सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन एंकर सुरभि शर्मा ने किया आयोजक शुभम विद्या शिव चौरसिया एवं प्रतिभा वाईकर ने बताया कि खेल, डांस, चिकित्सा, शिक्षा, कला, संस्कृति, फ़िल्म, टीवी, थिएटर, समाजसेवा, ज्योतिष जैसी 27 विधाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 78 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया उक्त प्रतिभाएं 19 राज्यों से चयनित की गई थी उल्लेखनीय है श्री सोन्हिया द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्मों की लगातार पांच वर्षों से खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में स्क्रीनिंग की जा रही है